मुंबई: अधेड़ उम्र का टीचर तीन साल तक नाबालिग से करता रहा बलात्कार, हुआ पर्दाफाश

शिवाजी नगर के सरकारी स्कूल का 56 वर्षीय टीचर बच्ची का 10वीं कक्षा तक बलात्कार करता रहा. छात्रा अब 11वीं कक्षा में है. इससे पहले वो जिस सरकारी स्कूल में पढ़ा करती थी वहीं आरोपी टीचर भी था...

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

शिवाजी नगर के सरकारी स्कूल का 56 वर्षीय टीचर बच्ची का 10वीं कक्षा तक बलात्कार करता रहा. छात्रा अब 11वीं कक्षा में है. इससे पहले वो जिस सरकारी स्कूल में पढ़ा करती थी वहीं आरोपी टीचर भी था. तीन साल से लगातार आरोपी टीचर बच्ची का बलात्कार करता रहा. छात्रा ने ये बात कभी किसी को नहीं बताई. 10वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रा ने किसी और स्कूल में एडमिशन ले लिया. इस घटना से पर्दा तब उठा जब आरोपी टीचर छात्रा के नए स्‍कूल जाकर उसकी टीसी मांगने लगा. आरोपी छात्रा का नाम नए स्कूल से कटाकर दूसरे स्कूल में लिखाना चाहता था. स्कूल में जाकर वो लिविंग सर्टिफिकेट मांगने लगा. पूछताछ करने पर आरोपी ने आपने आपको छात्रा का अंकल बताया. जब स्कूल वालों ने लड़की के घरवालों से पूछताछ की तो ऐसा कोई रिश्तेदार न होने की बात सामने आई.

इस बारे में जब बच्ची से पूछताछ की गई तो उसने सारी बात बता दी. उसने पिछले तीन साल से अपने साथ यौन शोषण होने की बात बताई.बच्ची का कहना है कि आरोपी उसकी अश्लील फोटोज दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में 60 साल के बुजुर्ग ने किया किशोरी से बलात्कार, गिरफ्तार

छात्रा नाबालिग है इसलिए आईपीसी की धारा पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\