Drugs Seized in Gujarat: गुजरात के पोरबंदर तट पर 500 किलो ड्रग्स जब्त, NCB और नेवी का बड़ा ऑपरेशन
गुजरात के पोरबंदर समुद्र में दिल्ली एनसीबी टीम ने भारतीय नौसेना के सहयोग से एक नाव से 500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए. यह ड्रग्स एक बड़ी तस्करी का हिस्सा था, जो रात के समय समुद्र में चल रही ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया. फिलहाल, अधिकारियों ने जब्त ड्रग्स की कीमत और पकड़े गए व्यक्तियों की जानकारी नहीं दी है.
गुजरात के समुद्री तटों पर नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इस बार पोरबंदर का समुद्र चर्चा में है, जहां एक बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है. दिल्ली एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम को पोरबंदर के समुद्र में नावों के जरिए ड्रग्स लाने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर दिल्ली एनसीबी ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर एक देर रात ऑपरेशन चलाया, जिसमें 500 किलो ड्रग्स जब्त की गई.
कैसे हुआ ऑपरेशन?
सूचना मिलने पर दिल्ली एनसीबी ने तुरंत भारतीय नौसेना से संपर्क किया. गुजरात एनसीबी और गुजरात एटीएस की टीम भी इस ऑपरेशन में शामिल थी. देर रात चलाए गए इस ऑपरेशन में समुद्र के बीचों-बीच एक नाव को रोका गया, जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स ले जाई जा रही थी. अभी तक इस जब्ती की कुल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह करोड़ों रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है.
नाव को तट पर लाया जा रहा है
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नाव को पोरबंदर तट पर लाया जा रहा है. जांच एजेंसियां अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हैं कि ड्रग्स कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था.
बड़ी कामयाबी
500 किलो ड्रग्स की बरामदगी को एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है. यह जब्ती न केवल तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि भारतीय एजेंसियां तस्करी पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस मामले में कितने लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एजेंसियों ने फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, नाव पर मौजूद ड्रग्स और अन्य सबूतों की जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी.
नशीली पदार्थ तस्करी पर प्रहार
गुजरात का समुद्री क्षेत्र अक्सर नशीली पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल होता रहा है. इस ऑपरेशन से तस्करों के हौसले पस्त होंगे और एजेंसियों का मनोबल और बढ़ेगा. यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा और युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.