मध्यप्रदेश: इंदौर में 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के साथ 5 गिरफ्तार, आगे की जांच जारी

मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 70 किलोग्राम एमडीएमए डग के साथ पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. इस ड्रग्स की कीमत 70 करोड़ आंकी गई है. आरोपियों ने बताया है कि वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार से हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे.

मध्यप्रदेश: इंदौर में 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के साथ 5 गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

इंदौर, 5 जनवरी: मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 70 किलोग्राम एमडीएमए डग के साथ पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. इस ड्रग्स की कीमत 70 करोड़ आंकी गई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि इंदौर एमडीएम ड्रग्स (MDM Drugs) की आपूर्ति की सूचना मिली थी, जिस पर इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारीमिश्रा ने एक कारगर रणनीति बनाई और अपराध शाखा ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इनके पास से 70 किलोग्राम एमडीएमए डग्स बरामद करने के साथ 13 लाख रुपये की नगदी की बरामदगी की गई. पकड़े गए आरोपी तैलंगाना और मध्यप्रदेश के निवासी हैं.

देशमुख ने बताया कि इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थो (Intoxicants) की तस्करी करने वाले लोगों से पूछताछ की तो कई अहम जानकारियों मिली थीं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर और देवास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में मप्र में ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर इस गिरोह से जुड़े लेागों केा पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: इंदौर में पुलिस को मिली बड़ी कमयाबी, 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के साथ 5 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार वेद प्रकाश व्यास नाम का आरोपी देवास का रहने वाला है और एक दवा कंपनी में काम करता था. बाद में वह हैदराबाद चला गया, वहां उसने दवा कंपनी शुरू की. उसके बाद वहीं से ड्रग्स की आपूर्ति करता था. उसने धीरे-धीरे अपना नेटवर्क बढ़ाया और इंदौर, देवास, उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर ड्रग्स की आपूर्ति करने लगा.

आरोपियों ने बताया है कि वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार से हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे. ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे.


संबंधित खबरें

Amritsar Poisonous Liquor: अमृतसर जहरीली शराब मामले में पंजाब पुलिस का एक्शन; डीएसपी-एसएचओ सस्पेंड, 9 आरोपी गिरफ्तार

Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध शराब व गांजा तस्करी में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

Shocking Video: ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर ने कुत्ते को ई-रिक्शा के पीछे बांधकर कई KM तक घसीटा, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

Trump on USA Medicine Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाइयां, 'मोस्ट फेवर्ड नेशन पॉलिसी' होगी लागू; ट्रंप के नए आदेश से 80% तक कम हो सकती हैं कीमतें

\