4 मई आज का इतिहास: आज के दिन ऑस्कर पुरस्कार देने वाली मोशन पिक्चर्स आटर्स एकेडमी की हुई थी स्थापना
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली:  साल के बाकी दिनों की तरह चार मई ने भी कई घटनाओं के कारण इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. लंदन डेली मेल का पहला संस्करण चार मई को ही प्रकाशित हुआ था और ऑस्कर पुरस्कार देने वाली मोशन पिक्चर्स आटर्स एकेडमी (Academy Museum of Motion Pictures) की स्थापना भी अमेरिका में चार मई के दिन ही हुई थी. देश दुनिया के इतिहास में 4 मई की तारीख पर दर्ज अन्य घटनाओं सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1799 : मैसूर के टीपू सुल्तान की श्रीरंगपत्तनम की लड़ाई में मृत्यु.

1854 : भारत की पहली डाक टिकट को औपचारिक तौर पर जारी किया गया.

1896 : लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित.

यह भी पढ़ें: 2 मई आज का इतिहास: कला और फिल्म से जुड़ी दो बड़ी घटनाओं का गवाह है का यह दिन

1924: पेरिस में आठवें ओलिम्पिक खेलों की शुरूआत.

1945 : जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया.

1980 : कोल माइंस डे की घोषणा .

1927 : अमरीका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना, जिसने 'ऑस्कर' पुरस्कार देने शुरू किए.

1928 : करीब तीन दशक तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक का जन्म

1945 : जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया.

1959 : पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन.

1975 : 'द किड' और 'ग्रेट डिक्टेटर' जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई.

1979 : मार्गेरेट थैचर को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुना गया. पूरे यूरोप में वह यह पद संभालने वाली पहली महिला थीं.

1980 : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने.

1983 : चीन ने परमाणु परीक्षण किया.

2006 : नेपाल के माओवादी विद्रोहियों ने देश की नयी सरकार के साथ शांति वार्ता में भाग लेने पर सहमति जताई.