पश्चिम बंगाल के उत्तरी बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 की पार्षद चंपा दास को अपराधियों ने गोली मारी हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पश्चिम बंगालः उत्तरी बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 की पार्षद चंपा दास को अपराधियों ने मारी गोली: 4 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश दिया था. इसी मौके पर पूरी दुनिया के बौद्ध हर साल इसे धर्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाते हैं. वहीं हिंदू धर्म में आज का दिन गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करने का होता है और इसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में धर्म चक्र दिवस का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे.
वहीं भारत बॉन्ड ईटीएफ की दूसरी खेप 14 जुलाई को पेश होने वाली है. इसके जरिये सरकार की 14,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. दुनिया में तीन दिनों से लगातार दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और दो दिनों से हर दिन 5 हजार से मौतें हो रही हैं.
पिछले 24 घंटों में दुनिया में दो लाख 8 हजार 270 मामले सामने आए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है. कानपुर में हुए एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की जान लेने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 50 हजार रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया गया है. वहीं उसके साथियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मौसम विभाग ने मेरठ, बिजनौर समेत कई स्थानों पर अगले 2 घंटे में आंधी और बारिश का अनुमान जताया है.