40 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ कैंसिल: फटाफट ऐसे करें चेक, कहीं आपका तो नहीं हुआ

दिल्ली सरकार ने 40 लाख वाहनों का पंजीकरण खत्म कर दिया है. परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द किया है. दिल्ली की सड़कों पर अभी 1.10 करोड़ पंजीकृत वाहन हर रोज दौड़ते है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 40 लाख वाहनों का पंजीकरण खत्म कर दिया है. परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द किया है. दिल्ली की सड़कों पर अभी 1.10 करोड़ पंजीकृत वाहन हर रोज दौड़ते है.

केन्द्र और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिये ट्विटर और फेसबुक पर नागरिकों की सुविधा के लिये अकाउन्ट खोले हैं. बुधवार तक इन अकाउन्ट पर 18 शिकायतें मिली. जिसपर कारवाई की जा रही है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट का लिंक भी दिया है जहां दिल्ली-एनसीआर में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों की सूची देखी जा सकती है.

अगर आपको डर है कहीं आपके गाड़ी का तो रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं हुआ है तो ऐसे आप आसानी से पता लगा सके है. इसके लिए सबसे पहले आप सड़क परिवह मंत्रालय की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/vahan/rcDlHome.xhtml पर जाए.

यहां पर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपके वहां का रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं हुआ होगा तो आपको एक अलर्ट मैसेज स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा. यह भी पढ़े- इस वजह से दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, सांस लेना हुआ दूभर

गौरतलब है कि गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. शीर्ष अदालत ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि राजधानी में इतने अधिक पुराने वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगाने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण् और शीर्ष अदालत के 2015 के आदेशों पर अभी तक अमल नहीं किया गया.

Share Now

\