Delhi Shocker: दिल्ली में 4 साल की बच्ची के ट्यूशन सेंटर में रेप, आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़

आरोप है कि चार साल की छोटी बच्ची के साथ उसके ट्यूशन में पढ़ाने वाली टीचर के भाई अप्पू ने बच्ची के साथ रेप किया है.

दिल्ली में 4 साल की एक बच्ची के साथ उसके ट्यूशन सेंटर में रेप किया गया. रेप आरोपी के घर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कारों में तोड़फोड़ की. थाना मंडवाली पुलिस ने आरोपी युवक अप्पू को गिरफ़्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के थाना मंडवाली इलाक़े के पाण्डव नगर की ये घटना है, जहां चार साल की छोटी बच्ची के साथ उसके ट्यूशन में पढ़ाने वाली टीचर के भाई अप्पू ने बच्ची के साथ रेप किया है.

रोज की तरह पीड़ित बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी. मगर कल घर में ट्यूशन टीचर नहीं होने की वजह से आरोपी शख्स ने बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने से उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी ने बच्ची को धमकी घर में ना बताने की धमकी भी दी.

घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची जहा, उसमने अपने माता पिता को दुष्कर्म की सूचना दी. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर थाना मंडवाली में  आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने तत्काल आरोपी अप्पू को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से एम्स रेफर कर दिया गया है.

रेप खबर स्थानीय लोगों तक पहुंची तो वे आक्रोश में आ गए. दिल्ली पुलिस बल लोगों की भीड़ को हटा रही है. मामले पर पूर्वी दिल्ली की DCP अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मेडिकल में इस बात की पुष्टि हुई है कि प्राइवेट पार्ट में स्वेलिंग है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि बच्ची के साथ हुए रेप में लड़के की बहन का क्या रोल था.

Share Now

\