मध्यप्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत 15 घायल

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कसरावद थाना क्षेत्र के इंदौर-कसरावद मार्ग पर रविवार सुबह मजदूरों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: File Photo)

भोपाल: खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कसरावद थाना क्षेत्र के इंदौर-कसरावद मार्ग पर रविवार सुबह मजदूरों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. खरगोन पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘कसरावद थाना क्षेत्र के बलगांव फाटे पर ग्लूकोज फैक्ट्री की बस और ट्रक के बीच टक्कर में बस में सवार पंकज (20), अमित (22), राहुल (22) एवं राजेश (25) की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए.’’ यह भी पढ़े: लखनऊ में चलती बस में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

उन्होंने कहा कि सभी घायलों का कसरावद अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है. चक्रवर्ती ने बताया कि हादसे के वक्त ग्लूकोज फैक्ट्री की बस मजदूरों को रात्रि पाली के बाद उन्हें उनके घर पहुंचाने जा रही थी.उन्होंने कहा कि इस संबंध में कसरावद पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

Share Now

\