आंधी-तूफान और बिजली ने बिहार, झारखंड और यूपी बरपाया कहर, 39 लोगों की मौत कई घायल

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में बाराबंकी, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में दोबारा तूफान का अलर्ट जारी किया है

Photo Credit: ANI

नई दिल्ली. आंधी-तूफान एक बार फिर से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में कहर बरपा रहा है. इन दो राज्यों में आंधी और बिजली की चपेट में आने से अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें यूपी में 09, बिहार में 17 और झारखंड में 13 लोगों की मौत हो गई. बिहार के गया, कटिहार और औरंगाबाद में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में बाराबंकी, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में दोबारा तूफान का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार बिगड़ते मौसम के कारण हवा की स्पीड तकरीबन 50 से 70 किलोमीटर तक होने की संभावना जताया है. वैसे तो सोमवार को मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों को राहत जरुर दी लेकिन अलग-अलग हिस्सों में लोगों की जानें भी गई हैं. मौसम के बदलाव ने जो कहर बरपाया उससे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वहीं यूपी की सरकार ने 24 घंटे के भीतर मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि पिछले महीने धूलभरी आंधी-तूफान, ओला वृष्टि और आकाशीय बिजली की वजह से उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 53 लोगों की मौत हो गई थी. 13-14 मई के बीच की रात उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली व तूफान के कारण 39 लोग मारे गए, जबकि आंध्र प्रदेश में नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. वहीं पश्चिम बंगाल में सात और दिल्ली में एक शख्स की मौत हो गई. गौरतलब हो कि मौसम के अनुसार इस बार मॉनसून केरल में अगले 24 घंटे में यानी मंगलवार को दस्तक देगा.

Share Now

\