Coronavirus Update: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 3,135 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,135 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,840 हो गई है.
ठाणे (महाराष्ट्र), 31 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,135 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,840 हो गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,469 हो गई. ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 2.04 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,79,532 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 88.50 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 के 53,480 नए मामले, 354 लोगों की मौत
जिले में अभी 29,839 लोगों का इलाज चल रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 49,938 मामले सामने आए हैं तथा 1,223 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है.