जयपुर: देश में बच्चियों के साथ होनेवाले अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आ रहा है. लगातार आ रही घटनाओं के बाद देश गुस्से में है. मंदसौर की घटना का गुस्सा अभी शांत ही नहीं हुआ था इसी बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है. खबरों की मानें तो जिले के कानोता थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ सोमवार रात पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक ने दुष्कर्म किया और फिर बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.
इस घटना के बाद आनन-फानन में लहूलुहान पीड़िता को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि आरोपी पवन रैगर ट्रैक्टर में ईंटें भरने का काम करता है. बच्ची उसे प्यार से अंकल कहती थी. जब वो हमले की नीयत से आया तो भी बच्ची को यही लगा कि शायद वो उसके साथ खेलने के लिए आया है. यह भी पढ़े-मंदसौर: बच्ची संग रेप के बाद दरिंदों पर भड़के बॉलीवुड के ये स्टार्स, मांगी ये खौफनाक सजा
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीते 26 जून को 7 साल की बच्ची अपने स्कूल के बाहर परिजन के आने का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान दो आरोपी इरफान और आसिफ ने उसे देखा और लड्डू का लालच देकर अपने साथ ले गए. दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे मृत समझकर एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था.