Akola Shocker: कूलर का शॉक लगने से 3 साल के मासूम की मौत, अकोला जिले के पिंजर गांव की घटना
अकोला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 3 साल के एक मासूम की कूलर का शॉक लगने से मौत हो गई. यह घटना अकोला जिले के पिंजर में हुई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
Akola Shocker: अकोला जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 3 साल के एक मासूम की कूलर का शॉक लगने से मौत हो गई. यह घटना अकोला जिले के पिंजर में हुई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.अकोला जिले में सात दिनों में तीन बच्चों की जान जा चुकी है. मई महीने में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला जिले के पिंजर गांव के एक 3 वर्षीय बच्चे को कूलर का शॉक लगा. इलेक्ट्रिक शॉक लगने के कारण उसके पेट में जख्म हो गई. बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बच्चे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना से गांव में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. ये भी पढ़े :Bhandara Horrific Accident: शादी के लिए रायपुर से नागपुर जा रही तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई, मां समेत डॉक्टर बेटे की हुई मौत, भंडारा के साकोली की घटना
बच्चे का नाम वीरांश रवि राजगुरे था. वीरांश के माता-पिता ने बताया कि वह कूलर के पास खेल रहा था. अचानक से उसे कूलर का शॉक लग गया. उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ऐसी ही घटना पिछले कई दिनों से अकोला में हो रही है. सात दिन पहले अकोट के कालेगांव में दो बच्चियां कूलर के पास खेल रही थीं, तभी अचानक दोनों ने कूलर को छु लिया. जैसे ही बच्चियों ने कूलर को छुआ तो दोनों को कूलर का शॉक लग गया. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. ऐसे ही मई महीने में कूलर में पानी भरते समय एक पुलिस कांस्टेबल को कूलर का शॉक लग गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. तो वही मळसुर गांव के नितिन गजानन वानखेड़े की भी कूलर का शॉक लगने से मौत हुई थी.