उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने 1 ही परिवार के 3 लोगों की ली जान
उत्तर प्रदेश के लखनऊ-वाराणसी हाइवे के तिना में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक दुकान पर पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ-वाराणसी हाइवे के तिना में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक दुकान पर पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लालगंज कोतवाली के प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा (Mritunjay Mishra)) ने बताया, "लखनऊ-वाराणसी हाइवे के तिना में एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक दुकान पर पलट गया, जिससे तीन लोग जान चली गई है.
ट्रक की चपेट में आने से घर के सामने टीन शेड में सो रहे पति, पत्नी और उसके बेटे की मौत हो गई. उनके साथ परिवार की आजीविका चलाने वाले घोड़े की भी हादसे में मौत हो गई." यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 की मौत, 3 घायल
मिश्रा ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के थे। सुरेंद्र वर्मा (48), चंद्रकली और बेटे अंगद (12) की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है.