2 मई आज का इतिहास: कला और फिल्म से जुड़ी दो बड़ी घटनाओं का गवाह है का यह दिन

साल के हर दिन की तरह 2 मई के नाम पर भी इतिहास की कई अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं. अच्छी घटनाओं में कहें तो भारतीय सिने जगत के बेहतरीन निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे का जन्म दो मई को ही हुआ था..

महान चित्रकार लिआनार्दो द विंची और निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली:  साल के हर दिन की तरह 2 मई के नाम पर भी इतिहास की कई अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं. अच्छी घटनाओं में कहें तो भारतीय सिने जगत के बेहतरीन निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे (Satyajit Ray) का जन्म दो मई को ही हुआ था और बुरी घटनाओं की बात करें तो महान चित्रकार लिआनार्दो द विंची (Leonardo da Vinci) आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

देश दुनिया के इतिहास में 2 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1519 : महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची का निधन .

1921 : पद्म भूषण, पद्म विभूषण, भारत रत्न, और ऑस्कर अवॉर्ड से अलंकृत फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजित रे का जन्म.

1924 : नीदरलैंड ने सोवियत संघ को मान्यता देने से इनकार कर दिया .

1933 : जर्मनी में हिटलर ने मजदूर संघों पर प्रतिबंध लगा दिया.

1945 : इटली में मौजूद जर्मन सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़ें: 25 अप्रैल आज का इतिहास: एक समय पर बड़ी खबर थी दूरदर्शन का रंगीन हो जाना

1949 : महात्मा गांधी की हत्या के मामले की सुनवाई शुरू.

1950 : फ्रांस ने कोलकाता के पास स्थित अपने उपनिवेश चंद्रनगर को भारत सरकार को सौंपा.

1952 : दुनिया के पहले जेट विमान डी हैविलैंड ने लंदन से जोहानिसबर्ग के बीच पहली उड़ान भरी.

1986 : अमेरिका की 30 वर्षीया एन. बैन्क्राफ़ उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला बनीं.

1997 : ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर ने प्रधानमंत्री का पद संभाला. 1812 के बाद वह देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.

2003 : भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को फिर जोड़ने का ऐलान किया. यह रिश्ते दिसंबर 2001 में संसद पर आतंकी हमले के बाद तोड़ दिए गए थे.

Share Now

\