बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह बाढ़ और कोविड-19 महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
तेजस्वी प्रसाद यादव का आरोप, बाढ़, कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं नीतीश कुमार : 29 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी थमनें का नाम नहीं ले रहा है. विश्वभर में पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 63 हजार 333 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5, 879 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 48 लाख 89 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 40 हजार 439 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 67 लाख 71 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. पुलवामा के जदुरा इलाके में शनिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी. फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें सुशांत सिंह राजपूत के केश के बारे में तो, सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. आज भी सीबीआई रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. समय अभी तय नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है.