COVID-19: ओडिशा में कोविड-19 के 2957 नए मामले, 38 लोगों की मौत
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 22 जून : ओडिशा (Odisha) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 2,957 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,83,490 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 38 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 3,671 हो गयी है. खुर्दा जिले में सबसे अधिक 408 मामले, कटक में 270, जाजपुर में 260 और बालासोर में 247 मामले आये. झारसुगुडा में सबसे कम तीन नए मामले आये. भुवनेश्वर खुर्दा जिले में आता है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 18 में 100 से कम मामले आये हैं. वहीं, संक्रमण से खुर्दा में छह लोगों की मौत हुई. इसके बाद कटक, बारगढ़ में पांच-पांच, मयूरभंज और पुरी में चार-चार, संबलपुर में तीन, जगतसिंहपुर और झारसुगुडा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. अंगुल, ढेंकनाल, देवगढ़, क्योंझोर, कोरोपुट, सुंदरगढ़ और गंजाम में एक-एक मरीज की मौत हुई है. यह भी पढ़ें :Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बलिया में तोड़ी गई अम्बेडकर की मूर्ति

इसके अलावा राज्य में गंभीर रोग से ग्रस्त अब तक 53 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है. मंगलवार को 4,587 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही 8,44,801 मरीज अब तक संक्रमण से उबरे है. उन्होंने बताया कि ओडिशा में वर्तमान में 34,965 मरीजों का उपचार चल रहा है और संक्रमण दर 6.68 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 1.32 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है जिसमें सोमवार को 61,608 नमूनों की जांच शामिल है.