29 Apr, 00:05 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज रसेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 गेदों में आठ छक्के और छ: चौके की मदद से 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी के दौरान उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 25 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए.

29 Apr, 00:04 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 34 से रौंदते हुए इस सीजन की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली हैं. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स अब पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

28 Apr, 21:46 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने 233 रन का बड़ा स्कोर रखा है.

28 Apr, 20:49 (IST)

हैदराबाद: 18 अप्रैल को तेलंगाना (Telangana) में बारहवीं (इंटरमीडिएट) के नतीजे आने के बाद से ही सूबे में तहलका मचा हुआ है. छात्रों की खुदकुशी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक नतीजों में फेल होने या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से आहत करीब 21 बच्चे मौत को गले लगा चुके है. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीएसबीआईई) की लापरवाही के कारण ही बच्चों के भविष्य के साथ इतना बड़ा मजाक हो सका है. दरअसल बोर्ड ने हैदराबाद की एक निजी कंपनी ग्लोबलरेना टेक्नोलाजी को परीक्षा से जुड़े सारे काम का जिम्मा सौपा था. लेकिन परिणाम जारी करने में घोर लापरवाही बरती गई.

28 Apr, 20:47 (IST)

भोपाल: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार के बेगूसराय (Begusarai) लोकसभा सीट से सीपीआई (CPI) प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के लिए भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.इस सीट पर दिग्विजय के खिलाफ भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. 29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुये बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं और तकरीबन 9 साल जेल में रहीं हैं. इस बहुचर्चित मामले में वह इन दिनों जमानत पर चल रही हैं.

28 Apr, 20:10 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 46वें मुकाबले में आज दिल्ली (Delhi) के फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 16 रन से हराते हुए इस सीजन की अपनी आठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज धवन ने पारी की शुरुआत करते हुए 37 गेदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

28 Apr, 20:10 (IST)

लाहौर: पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा के निकट 500 साल पुराने एक कुएं का पता चला है. माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जीवन काल में इसका निर्माण हुआ था. गुरुद्वारा के संरक्षक सरदार गोविंद सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर करतारपुर कॉरिडोर पर गुरुद्वारा डेरा साहिब करतारपुर के प्रांगण की खुदाई के दौरान कुआं का पता चला.

28 Apr, 19:56 (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर चुनाव प्रचार अपने चरम पर चल रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मां और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के कैंप के बाहर रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई. गलीमत रहीं की इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

28 Apr, 19:55 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 46वें मुकाबले में आज दिल्ली (Delhi) के फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 16 रन से हराते हुए इस सीजन की अपनी आठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. इसी के साथ ही दिल्ली के अब 12 मैचों में 16 पॉइंट्स हो गए हैं.

28 Apr, 19:55 (IST)

लखनऊ: इस बार लोकसभा चुनाव में गुम हो चुके राममंदिर मुद्दे को कांग्रेस पार्टी ने हवा दी है. लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वह अयोध्या में राममंदिर (Ram Temple) के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे. आचार्य प्रमोद ने पत्रकारों से कहा, "भारतीय जनता पार्टी राममंदिर पर केवल राजनीति करती है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंदिर निर्माण के लिए पांच सालों में पांच मिनट का समय नहीं निकाल पाए, जबकि उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार है. चुनाव के बाद हम मंदिर निर्माण के लिए गंभीर प्रयास प्रारंभ करेंगे और कांग्रेस सरकार आने पर मंदिर का मार्ग प्रशस्त करेंगे. भाजपा मंदिर निर्माण को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है."

Load More

लोकसभा चुनाव 2019: नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार शनिवार को थम गया. चौथे चरण का चुनाव जिन सीटों पर होना है उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है.

सत्तारूढ़ बीजेपी एवं उसके सहयोगियों के लिए इस चरण में चुनाव में बहुत कुछ दांव पर है. बीजेपी प्रत्याशियों - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस अहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो तथा कांग्रेस प्रत्याशियों - पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं अधीर रंजन चौधरी समेत 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इस चरण में होगा.