यूपी: गाजियाबाद के एक सोसाइटी से 28 लड़कियां बरामद, मानव तस्करी की आशंका, तीन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी से 28 नेपाली लड़कियों के बरामद होने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ करके कुछ अहम जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधीक्षक :एसपी: सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि इस मामले में केदारनाथ, रोमियो व ज्ञानेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक : एसएसपी: वैभव कृष्ण ने संदेह जताया कि यह मामला मानव तस्करी का हो सकता है जिसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तार जुड़े होने की आशंका है. पुलिस के अनुसार, इससे पहले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी लेकिन उन्हें दोषी नहीं पाया गया. यह भी पढ़े: स्पा सेंटर्स को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई ग्राहंको को लिया हिरासत में

इसके चलते दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल सभी नेपाली युवतियों की काउंसलिंग की जा रही है जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.