महाराष्ट्र पुलिस पर टुटा कोरोना का कहर: 24 घंटे के भीतर 279 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 5,454 हुई

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. लेकिन इनमे सबसे आगे पुलिस और डॉक्टर जैसे कई अन्य विभाग से जुड़े लोग हैं. लेकिन फ्रंटलाइन में वॉरियर्स कोरोना वायरस (CoronaVirus) सबसे आगे हैं. पुलिस और डॉक्टर जैसे कई फ्रंटलाइन वॉरियर्स, कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इनमें से कई ऐसे डॉक्‍टर और पुलिसवालें थे जो कोरोना से दूसरों का जीवन बचाते हुए खुद जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसवालों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 279 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ महाराष्ट्र कुल 5,454 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credit- PTI)

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. लेकिन इनमे सबसे आगे पुलिस और डॉक्टर जैसे कई अन्य विभाग से जुड़े लोग हैं. लेकिन फ्रंटलाइन में वॉरियर्स कोरोना वायरस (CoronaVirus) सबसे आगे हैं. पुलिस और डॉक्टर जैसे कई फ्रंटलाइन वॉरियर्स, कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इनमें से कई ऐसे डॉक्‍टर और पुलिसवालें थे जो कोरोना से दूसरों का जीवन बचाते हुए खुद जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसवालों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 279 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ महाराष्ट्र कुल 5,454 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पुलिसकर्मियों के एक्टिव केस की संख्या 1,078 है. वहीं अब तक कोरोना वायरस के कारण अब तक 70 पुलिसवालों की जान जा चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र का नंबर कोरोना वायरस के केस में सबसे आगे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 6,555 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन के भीतर कोरोना के कारण 151 लोगों की मौतें हुईं. इसी के साथ महाराष्ट्र में अब COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,06,619 है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि शनिवार को महाराष्ट्र में केवल एक दिन में 7,000 से अधिक नए मामले और 295 मौतें दर्ज हुई थी. वहीं दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दूसरे और देश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर है. रविवार को 24,850 नए मामले सामने आए, इसके बाद देश में कुल संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है. भारत दुनिया में तीसरे सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश रूस से केवल 399 मामले पीछे है.

Share Now

\