कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल ने किसानों को बताया आतंकवादी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराया FIR: 26 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

26 Jan, 23:42 (IST)

कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज करवाया है.

26 Jan, 23:03 (IST)

दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस की हालात पर कड़ी नजर बनाये हुए है. वहीं उपद्रवियों के खिलाफ केस भी दर्ज किये जा रहे हैं.

26 Jan, 22:15 (IST)

दिल्ली हिंसा के बाद द्वारका में ट्रैक्टर रैली के दौरान एक SHO समेत 30 पुलिसकर्मी जख्मी हुई हैं. पुलिस की तरफ से 3 एफआईआर दर्ज हुआ है.

26 Jan, 21:53 (IST)

दिल्ली हिंसा के बाद धौलाकुंआ से नारायणा के बीच यातायात सामान्य हुआ

26 Jan, 21:47 (IST)

दिल्ली पुलिस ने कहा, ट्रैक्टर परेड की वजह से लाल किला में बच्चों समेत फंसे 300 कलाकारों को सुरक्षित निकाला गया

26 Jan, 20:46 (IST)

दिल्ली हिंसा में 83 पुलिसकर्मी वाले घायल हुए हैं.

26 Jan, 20:37 (IST)

अगरतला: गणतंत्र दिवस पर बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश के सुरक्षा बलों को मिठाईयां भेंट की, त्रिपुरा सांसद प्रतिमा भौमिक मौजूद रहीं. उन्होंने बताया, "बांग्लादेश को हम दिवाली, ईद, 15 अगस्त को भी मिठाईयां भेंट करते हैं. क्योंकि बांग्लादेश से हमारा रिश्ता अच्छा है."

26 Jan, 20:18 (IST)

हरियाणा में हाई अलर्ट के बाद कल शाम 5 बजे तक सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई है.

26 Jan, 20:13 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में 2405 नए केस पाए गए. वहीं 47 लोग की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 2106 मरीज ठीक हुए

26 Jan, 19:59 (IST)

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, आज दिल्ली में हुई हिंसक और अराजक घटनाओं से पूरा देश क्षुब्ध, लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं

Read more


भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की बधाई दी. ट्वीट कर कहा कि,"देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!" आज देश की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परेड देखने मिलेगी, जिसके साथ भारतीय जवान अपनी ताकत की कुछ झलकियां दिखाएंगे. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान ने भी परेड में हिस्सा लिया है. इसी के साथ टी-90 टैंक और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी शामिल किए गए हैं. परेड के दौरान भारतीय सेना का एक खास घोड़ा इस साल 18वीं बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने जा रहा है.

वहीं केंद्रीय सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली में ट्रेक्टर रैली निकालेंगे. आज गणतंत्र दिवस पर तमाम सुरक्षा के बीच हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर एक फरवरी को वार्षिक बजट प्रस्तुत किए जाने के दिन संसद की तरफ पैदल मार्च की घोषणा की है. अभूतपूर्व 'किसान गणतंत्र परेड' सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसान नेताओं ने आज सुबह 10 बजे नौ जगहों से ट्रैक्टर परेड शुरू करने की घोषणा की है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बात करे देश में मौसम कि, तो आज राजधानी दिल्ली समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में लोगों को कडकडाती ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाको में बर्फवारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. ठंड के कारण कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रही है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर धीरे-धीरे सड़कों पर चल रही हैं.

Share Now

\