कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज करवाया है.
Karnataka: Congress workers lodge a complaint against state minister BC Patil at High Grounds Police Station in Bengaluru for allegedly calling agitating farmers in Delhi as terrorists. https://t.co/lLyj2NviHS pic.twitter.com/1i34VCvsef— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस की हालात पर कड़ी नजर बनाये हुए है. वहीं उपद्रवियों के खिलाफ केस भी दर्ज किये जा रहे हैं.
Delhi Police are keeping a close watch on the situation and also registering cases of violation of lawful directions, rioting, damage to public property & assault on public servant with deadly weapons regarding several incidents reported from various locations: Delhi Police https://t.co/07TLlcaC5j— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली हिंसा के बाद द्वारका में ट्रैक्टर रैली के दौरान एक SHO समेत 30 पुलिसकर्मी जख्मी हुई हैं. पुलिस की तरफ से 3 एफआईआर दर्ज हुआ है.
30 police personnel including SHO of Mohan Garden Police Station sustained serious injuries in the violence in Dwarka district during today's tractor rally. Three FIRs are being registered in this regard: Delhi Police #FarmersProstests— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली हिंसा के बाद धौलाकुंआ से नारायणा के बीच यातायात सामान्य हुआ
Traffic movement is now normal from Dhaula Kuan to Naraina: Delhi Traffic Police #FarmersProstests— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली पुलिस ने कहा, ट्रैक्टर परेड की वजह से लाल किला में बच्चों समेत फंसे 300 कलाकारों को सुरक्षित निकाला गया
There were around 300 artists including children at the Red Fort. As the situation developed, we provided them with food and shifted them to a safe place, Daryaganj Mess: DCP (North) Anto Alphonse https://t.co/dudkQV4Rd8 pic.twitter.com/Xdvz2L9LEF— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली हिंसा में 83 पुलिसकर्मी वाले घायल हुए हैं.
83 Police personnel were injured after being attacked by agitating farmers in Delhi today: Delhi Police— ANI (@ANI) January 26, 2021
अगरतला: गणतंत्र दिवस पर बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश के सुरक्षा बलों को मिठाईयां भेंट की, त्रिपुरा सांसद प्रतिमा भौमिक मौजूद रहीं. उन्होंने बताया, "बांग्लादेश को हम दिवाली, ईद, 15 अगस्त को भी मिठाईयां भेंट करते हैं. क्योंकि बांग्लादेश से हमारा रिश्ता अच्छा है."
अगरतला: गणतंत्र दिवस पर बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश के सुरक्षा बलों को मिठाईयां भेंट की, त्रिपुरा सांसद प्रतिमा भौमिक मौजूद रहीं।
उन्होंने बताया, "बांग्लादेश को हम दिवाली, ईद, 15 अगस्त को भी मिठाईयां भेंट करते हैं। क्योंकि बांग्लादेश से हमारा रिश्ता अच्छा है।" pic.twitter.com/pPxT10cq2w— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
हरियाणा में हाई अलर्ट के बाद कल शाम 5 बजे तक सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई है.
कल शाम 5 बजे तक हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित रहेंगी: हरियाणा सरकार— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
कोरोना के महाराष्ट्र में 2405 नए केस पाए गए. वहीं 47 लोग की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 2106 मरीज ठीक हुए
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, आज दिल्ली में हुई हिंसक और अराजक घटनाओं से पूरा देश क्षुब्ध, लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं
आज दिल्ली में हुई हिंसक व अराजक घटनाओं से कांग्रेस पार्टी व पूरा देश क्षुब्ध है।
लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं।
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी को ‘राजहठ’ छोड़ ‘राजधर्म’ के मार्ग पर चलना होगा।
यही 72वें गणतंत्र दिवस का सही संदेश है।
हमारा बयान-: pic.twitter.com/VDamrBV5Mq— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 26, 2021
भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की बधाई दी. ट्वीट कर कहा कि,"देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!" आज देश की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परेड देखने मिलेगी, जिसके साथ भारतीय जवान अपनी ताकत की कुछ झलकियां दिखाएंगे. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान ने भी परेड में हिस्सा लिया है. इसी के साथ टी-90 टैंक और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी शामिल किए गए हैं. परेड के दौरान भारतीय सेना का एक खास घोड़ा इस साल 18वीं बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने जा रहा है.
वहीं केंद्रीय सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली में ट्रेक्टर रैली निकालेंगे. आज गणतंत्र दिवस पर तमाम सुरक्षा के बीच हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर एक फरवरी को वार्षिक बजट प्रस्तुत किए जाने के दिन संसद की तरफ पैदल मार्च की घोषणा की है. अभूतपूर्व 'किसान गणतंत्र परेड' सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसान नेताओं ने आज सुबह 10 बजे नौ जगहों से ट्रैक्टर परेड शुरू करने की घोषणा की है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करे देश में मौसम कि, तो आज राजधानी दिल्ली समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में लोगों को कडकडाती ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाको में बर्फवारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. ठंड के कारण कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रही है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर धीरे-धीरे सड़कों पर चल रही हैं.