26/11 Mumbai Attack: चीख पुकार के बीच लोगों पर हंस- हंस कर गोलियां दाग रहा था कसाब: रेलवे अनाउंसर विष्णु जेंडे

मुम्बई 26/11 हमले के 10 वर्ष पूरे होने के बाद भी आज तक आतंकवादी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) की कुटिल हंसी विष्णु जेंडे के दिल में चुभती है. हमले की उस काली रात को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST)पर मौजूद रेलवे उद्घोषक ने अपनी सूझबूझ से कई लोगों की जान बचाई थी

आतंकी अजमल कसाब (Photo Credits Twitter)

26/11 Mumbai Attack: मुम्बई 26/11 हमले के 10 वर्ष पूरे होने के बाद भी आज तक आतंकवादी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) की कुटिल हंसी विष्णु जेंडे के दिल में चुभती है. हमले की उस काली रात को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST)पर मौजूद रेलवे उद्घोषक ने अपनी सूझबूझ से कई लोगों की जान बचाई थी. रेलवे उद्घोषक विष्णु जेंडे (Vishnu Zende) ने उस खौफनाक रात को याद करते हुए कहा, ‘‘मुझे कसाब की वह कुटिल हंसी याद है. राइफल के साथ वह उप-नगरीय प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ता आ रहा था.’’

जेंडे ने कहा कि कसाब हंसते एवं लोगों को गालियां देते हुए अपनी राइफल से गोलियां चलाता जा रहा था. जेंडे अब मध्य रेलवे (Central Railway) में एक गार्ड है. उन्होंने कहा कि उस आतंकी हमले और जिस बर्बरता से वह लोगों को मार रहा था उसे भुला पाना उसके लिए मुमकिन नहीं है. यह भी पढ़े: 26/11 Mumbai Terror Attack: जब आतंकियों ने झकझोरा था मायानगरी की रूह को, कसाब ने कहा था- अब जेहाद का समय आ गया है

बता दें कि मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में कुल 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब 300 लोग घायल हुए थे. वहीं सीएसटी रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 52 लोगों की जान गई थी. इस आतंकी हमला  को बीते एक अरसा होने को जा रहा है लेकिन आज भी लोग जब इस घटना को याद करतें है तो उनकी रूह कांप जाती है. क्योंकि पाकिस्तान से अपने नापाक मंसूबों को लेकर भारत आए इन आतंकियों ने दो दिन तक लगातार खून की होली मुंबई में खेला था. जिसकी वजह से पूरे मुंबई में चीख और पुकार सुनाई दे रही थी.

Share Now

\