कोरोना का कहर: मुंबई में 250 पुलिसकर्मियों की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस अपना शिकार फ्रंट लाइन वॉरियर्स को भी बना रही है. कोरोना वायरस की चपेट में देशभर के कई पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य सरकारी कर्मी आ चुके हैं. इनमे से कई लोगों ने कोरोना को हरा दिया तो कई लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में हैं. इस राज्य की राजधानी मुंबई में भी पुलिस को अपनी जकड़ में ले लिया है. मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि मुंबई में लगभग 250 पुलिस कर्मियों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वैसे कोविड लक्षण केस की संख्या बहुत कम है और उनमें से कोई भी ICU में नहीं है. मुंबई पुलिस ने 55 साल के उम्र के उपर के बीमार पुलिसकर्मियों को पहले छुट्टी पर भेज दिया है. ताकि वे कोरोना वायरस से बचे रहें.

मुंबई पुलिस (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस अपना शिकार फ्रंट लाइन वॉरियर्स को भी बना रही है. कोरोना वायरस की चपेट में देशभर के कई पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य सरकारी कर्मी आ चुके हैं. इनमे से कई लोगों ने कोरोना को हरा दिया तो कई लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र सबसे अधिक में हैं. इसके साथ ही कोरोना ने राज्य की राजधानी मुंबई में भी पुलिस को अपनी जकड़ में ले लिया है. मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि मुंबई में लगभग 250 पुलिस कर्मियों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वैसे कोविड लक्षण केस की संख्या बहुत कम है और उनमें से कोई भी ICU में नहीं है. कोरोना के कारण मुंबई पुलिस ने 55 साल के उम्र के उपर के बीमार पुलिसकर्मियों को पहले छुट्टी पर भेज दिया है. ताकि वे कोरोना वायरस से बचे रहें.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 36 में से 34 ज़िले कोरोना से प्रभावित हैं. इसमें मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और सोलापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक हैं. इसके अलावा राज्य में 1026 कंटेनमेंट जोन है. ऐसे में राज्य पुलिस के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है ताकि लोग लॉकडाउन का सही से पालन करें और मरीजों की संख्या अधिक न बढ़ें. लेकिन राज्य में अब तक 42 अधिकारियों समेत 456 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16,758 पहुंच गई है. वहीं मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10,714 हो गए। जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 412 पर पहुंच गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में MMRDA ग्राउंड में 1000 बेड वाला COVID19 हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू कर दिया है. (भाषा इनपुट)

Share Now

\