एएफपी के हवले से खबर है कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 20,000 पहुंच गई है. जिसमें यूरोप सबसे टॉप पर है
COVID-19: पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20,000 पहुंची: 25 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र के पुणे शहर में दो हफ्ते पहले पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का टेस्ट नेगेटिव आया है. टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन दोनों ही मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. ये महाराष्ट्र में कोरोना के पहले दो मामले थे.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में दो हफ्ते पहले पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का टेस्ट नेगेटिव आया है. टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन दोनों ही मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. ये महाराष्ट्र में कोरोना के पहले दो मामले थे. इसके अलावा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में आज पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के हाथ में पोस्टर पकड़ाकर उनके फोटो लेने के अलावा सड़क पर उठ बैठ कराई.
वहीं फ्रांस में कोरोना वायरस से और 240 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि फ्रांस में 22,300 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और इनमें से 10,176 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
तमिलनाडु में मंगलवार को छह और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 18 हो गई है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सी विजय भास्कर ने ट्वीट किया, तीन नये मामलों की मंगलवार रात को पुष्टि हुई है जिनमें से दो का विदेश यात्रा का इतिहास है. इससे पहले दिन में तीन मामले सामने आए थे.
उन्होंने बताया कि चेन्नई में 65 वर्षीय पुरुष को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है और वह न्यूजीलैंड की यात्रा करके आया था और अभी निजी अस्पताल में भर्ती है.
भास्कर ने बताया कि दूसरी मरीज 55 वर्षीय महिला को सैदापेट के किलपक चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है, तीसरा मरीज 25 वर्षीय युवक है जो लंदन से लौटा था और जिसे राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.