Coronavirus: इटली में फंसे 218 भारतीय स्वदेश पहुंचे
कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा.
नयी दिल्ली: कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा. मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘‘मिलान से 211 छात्रों समेत 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे. सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा. भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है.’’
उल्लेखीय है कि ईरान से 236 लोग रविवार सुबह एयर इंडिया की दो उड़ानों द्वारा जैसलमेर पहुंचे हैं. कर्नल सोम्बित घोष (Sombit Ghosh) (पीअरओ डिफेन्स, राजस्थान) ने यह घोषणा की. कोविड-19 (Coronavirus) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया है और इटली, ईरान जैसे कोरोनोवायरस प्रभावित देशों में बड़ी संख्या में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है. एहतियात के तौर पर, देश लाए गए लोगों को 14 दिनों तक अलग-थलग रखा जाएगा. भारतीय सेना ने कोविड-19 के खिलाफ मुकाबला करने के लिए विभिन्न स्थानों पर वेलनेस सेंटर स्थापित किए हैं. यह बी पढ़ें: Coronavirus: करतारपुर साहिब यात्रा पर अस्थायी रोक
देश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. मामलें को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और राज्य सरकारे एहतियात बरतते हुए सभी तरह के कदम उठा रही है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने देश के सभी सिविल अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. साथ ही इस महामारी से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की सलाह दी है.