Trains Running Late: घने कोहरे के चलते धीमी हुई रेलवे की रफ्तार, दुरंतो-राजधानी एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनें लेट, ठंड में यात्रियों का बुरा हाल

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे के चलते सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी परेशानी आ रही है, वहीं रेलवे की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे के चलते सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी परेशानी आ रही है, वहीं रेलवे की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. कोहरे का कहर आसमान में भी परेशानी बढ़ा रहा है. फ्लाइट्स पर भी कोहरे का असर दिख रहा है. सोमवार 1 जनवरी 2024 को दिल्ली क्षेत्र में अलग-अलग रूट्स पर चलने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस कड़ाके की सर्दी में ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है. कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों को काफी भारी पड़ रहा है. कई ट्रेनें 5 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. Weather Today: जबरदस्त ठंड और कोहरे के साथ आया नया साल, उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

यूपी, एमपी, असम समेत कई राज्यों में ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यात्री कड़ाके की ठंड में प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं. ना सिर्फ ट्रेनें, बल्कि हवाई उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.

दिल्ली क्षेत्र की ये ट्रेनें हैं लेट

लेट चल रही पूरी ट्रेनों की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं

रेलवे द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि दिल्ली क्षेत्र की 21 ट्रेंने कई-कई घंटे विलंब से चल रही हैं. रेलवे की ओर से बताया गया कि ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रही हैं. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी अभी खत्म होने वाली नहीं है.

Share Now

\