Rahul Gandhi attacks BJP in Lok Sabha: 'बजट का हलवा 20 लोगों ने तैयार किया, उसमें 73 फीसदी वाले गायब रहे', लोकसभा में कास्ट सेंसस पर बोले राहुल गांधी- VIDEO
Photo- ANI

Rahul Gandhi attacks BJP in Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया. उन्होंने कहा कि इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है, जिसमें मुझे एक भी ओबीसी, आदिवासी या फिर दलित अधिकारी नहीं दिख रहा. देश का हलवा बन रहा है और 73 फीसदी वाली अबादी वाले लोग उसमें शामिल ही नहीं हैं. मुझे पता चला है कि 20 अधिकारियों ने भारत का बजट तैयार किया है. हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है.

इस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल गांधी को पोस्टर नहीं दिखाने का आग्रह किया. उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि सदन में पोस्टर नहीं आने दूंगा और ना ही किसी को पोस्टर लहराने की इजाजत दूंगा. यह गलत तरीका है.

ये भी पढें: Coaching Center Accidents: असुरक्षित निर्माण की कीमत लोग जान गंवाकर चुका रहे- कोचिंग सेंटर हादसे पर राहुल गांधी ने कहा

राहुल गांधी ने सदन में फिर दिखाया पोस्टर

इंडिया अलायंस जाति जनगणना करवा कर रहेगी: राहुल गांधी

इसके बाद लोकसभा में कास्ट सेंसस की मांग करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने जो चक्रव्यूह बनाया है, उससे करोड़ों लोगों को नुकसान हो रहा है. हम इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहे हैं. ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका है जाति जनगणना, जो आपको डराता है. जैसा कि मैंने कहा कि इंडिया अलायंस इस सदन में कानूनी एमएसपी की गारंटी देगा, उसी तरह हम इस सदन में जाति जनगणना पारित करेंगे, चाहे आपको यह पसंद हो या नहीं.