Rahul Gandhi attacks BJP in Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया. उन्होंने कहा कि इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है, जिसमें मुझे एक भी ओबीसी, आदिवासी या फिर दलित अधिकारी नहीं दिख रहा. देश का हलवा बन रहा है और 73 फीसदी वाली अबादी वाले लोग उसमें शामिल ही नहीं हैं. मुझे पता चला है कि 20 अधिकारियों ने भारत का बजट तैयार किया है. हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है.
इस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने राहुल गांधी को पोस्टर नहीं दिखाने का आग्रह किया. उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि सदन में पोस्टर नहीं आने दूंगा और ना ही किसी को पोस्टर लहराने की इजाजत दूंगा. यह गलत तरीका है.
राहुल गांधी ने सदन में फिर दिखाया पोस्टर
#WATCH | In Lok Sabha, LoP Rahul Gandhi shows a poster of the traditional Halwa ceremony, held at the Ministry of Finance before the Budget session.
He says, "Budget ka halwa' is being distributed in this photo. I can't see one OBC or tribal or a Dalit officer in this. Desh ka… pic.twitter.com/BiFRB0VTk3
— ANI (@ANI) July 29, 2024
इंडिया अलायंस जाति जनगणना करवा कर रहेगी: राहुल गांधी
#WATCH | In Lok Sabha, LoP Rahul Gandhi says, "The 'Chakravyuh' that you have built is harming crores of people. We are going to break down this 'Chakravyuh'. the biggest way of doing this, one that scares you, is the Caste Census. Like I said that INDIA Alliance will pass… pic.twitter.com/B0eXWsDrCN
— ANI (@ANI) July 29, 2024
इसके बाद लोकसभा में कास्ट सेंसस की मांग करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने जो चक्रव्यूह बनाया है, उससे करोड़ों लोगों को नुकसान हो रहा है. हम इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहे हैं. ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका है जाति जनगणना, जो आपको डराता है. जैसा कि मैंने कहा कि इंडिया अलायंस इस सदन में कानूनी एमएसपी की गारंटी देगा, उसी तरह हम इस सदन में जाति जनगणना पारित करेंगे, चाहे आपको यह पसंद हो या नहीं.