Sambhal Mosque Survey Row: संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत, दर्जनों घायल; पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार (Watch Video)

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

Shahi Jama Masjid Survey Disrupted Due to Stone Pelting Incident (Photo Credits: X/@ANINewsUP)

Sambhal Mosque Survey Row: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार को मस्जिद के सर्वे के समय स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और पथराव कर दिया. इस हिंसा में कई वाहन आग के हवाले कर दिए गए. इस घटना के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया, जिसके चलते पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

पुलिस ने अब तक दस लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवियों ने सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिलों में आग लगाने की भी कोशिश की.

ये भी पढें: जामा मस्जिद का सर्वे दोबारा क्यों? संभल में बवाल पर अखिलेश यादव का हमला, यूपी सरकार पर गंभीर आरोप

संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत

पथराव की घटना में मकान क्षतिग्रस्त

आखिर कैसे शुरू हुआ बवाल?

जामा मस्जिद की जगह पर पहले हरिहर मंदिर हुआ करता था- हिंदू पक्ष

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वे एक स्थानीय अदालत के आदेश पर किया गया. याचिका में दावा किया गया है कि जामा मस्जिद की जगह पर पहले हरिहर मंदिर हुआ करता था. इस दावे के बाद इलाके में तनाव बढ़ता गया और रविवार को यह हिंसा में तब्दील हो गया.

घटना को लेकर सपा ने सरकार पर बोला तीखा हमला 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे सरकार की विफलता करार दिया और कहा कि प्रशासन को पहले से ही इलाके में तनाव के संकेत मिलने के बावजूद कार्रवाई करनी चाहिए थी.

अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति को नियंत्रण में बताया है. इस हिंसा ने इलाके में माहौल को गर्मा दिया है और दोनों पक्षों में नाराजगी देखने को मिल रही है. पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Share Now

\