पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के बीमार होने की वजह से राज्य के मुख्यमंत्री बदलने को लेकर उथल पुथल चल ही रहा है. इस बीच खबर है कि मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं. इन मंत्रियों को हटाए जाने को लेकर सोमवार को सीएम के कार्यलय से अधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है. हटाए गए मंत्रियों में फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकईकर नाम है. इनके हटाए जाने के पीछे का वजह पिछले कुछ दिन से बीमार होने का वजह बताया गया है.
हटाये गए मंत्रियो में डिसूजा का बिमारी के चलते अमेरिका के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि पांडुरंग मडकईकर का मुंबई के एक बड़े अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा है. इन दोनों मंत्रियों में डिसूजा के पास शहरी विकास मंत्रालय और मडकईकर के पास ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. यह भी पढ़े: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मौलानाओं ने मांगी दुआ
इन दोनों मंत्रियों को हटाने के बाद गोवा के दो विधायक निलेश काबराल और मिलिंद नाइक को मंत्री बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरह से इसकी जानकारी दे गई है. इन दोनों नेताओं को आज देर शाम तक मंत्री पद की शपथ दिलवाई जायेगी.
बता दे कि रविवार शाम को ही गोवा सरकार के कैबिनेट में फेरबदल की जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दे दिया था कि मंत्री मंडल से कुछ नेताओं को हटाया जाएगा और दूसरे कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी दी जायेगी. लेकिन गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को हटाया नहीं जाएगा. क्योंकि उनके सेहत में सुधार हो रहा है. यह भी पढ़े: क्या गोवा में मनोहर पर्रिकर का विकल्प बनेंगे सुदीन धवलीकर?