Jammu-Kashmir Encounter: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद, एनकाउंटर जारी
(Photo Credits_ X)

जम्मू कश्मीर: राजोरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है. इस बीच पुलिस ने श्रीनगर के बेमिना इलाके से दो आतंकियों को हथियारों और गोला बारूद के साथ पकड़ा है. पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक बहुत ही विशिष्ट इनपुट पर क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इससे पहले हुए एनकाउंटर में सेना ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था.