सिख दंगा: बीजेपी का राहुल गांधी के बयान पर पलटवार, राजीव गांधी को बताया 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग'
उन्होंने अपने इस पोस्टर का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया. इस पोस्टर के पीछे माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने सिख दंगो में कांग्रेस के न शामिल का जो बयान दिया था उसका यह जवाब है
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है लेकिन सियासी गलियारे में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोई भी मौका नहीं चूकना चाहते हैं यही कारण हैं कि उन्होंने बीजेपी पर लगातार हमला करना जारी रखा है. एक तरफ जहां राफेल मुद्दे पर वे सरकार को घेर रहे हैं. वहीं आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से करने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं बीजेपी भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर पलटवार कर रही है. सिख दंगो को लेकर दिल्ली के कई इलाको में पोस्टर लगाए गए हैं.
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कई इलाकों में काले रंग के पोस्टर लगाए. बग्गा ने जो पोस्टर लगाया है उसमें लिखा अंग्रेजी में लिखा है, राजीव गांधी फादर ऑफ मॉब लिंचिंग. वहीं उन्होंने अपने इस पोस्टर का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया. इस पोस्टर के पीछे माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने सिख दंगो में कांग्रेस के न शामिल का जो बयान दिया था उसका यह जवाब है.
सिख दंगो पर राहुल ने कहा था
गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि वह 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के साथ हैं और हिंसा के दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए. जब राहुल गांधी से बाद में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में एक सत्र के दौरान पूछा गया था कि क्या कांग्रेस 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल थी. तो उन्होंने कहा था कि मेरे मन में इस बात को लेकर कोई भ्रम नहीं है. यह एक त्रासदी थी, यह एक पीड़ादायक अनुभव था. आप कहते हैं कि उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी..मैं इससे सहमत नहीं हूं.
आरएसएस दे सकती है राहुल को निमंत्रण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करने की योजना बना रहा है. संघ परिवार अगले महीने 17-19 सितंबर के दौरान 'भारत का भविष्य आरएसएस का नजरिया' विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें वह कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित करेगा. राहुल गांधी द्वारा उसकी तुलना इस्लामिक स्टेट और मुस्लिम ब्रदरहुड से करने को लेकर उनकी आलोचना की है.