भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को इंदौर सेंट्रल जेल (Central Jail Indore) में बंद 19 कैदियों के कोविड-19 की चपेट में आने की पुष्टी हुई है. फिलहाल सभी कैदियों को इलाज के लिए अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है. इन कैदीयों में इंदौर में कुछ दिन पहले मेडिकल टीम पर पथराव करने वाले आरोपी भी शामिल है.
इंदौर के चीफ मेडिकल एवं हेल्थ ऑफिसर डॉ प्रवीण जड़िया (CMHO Dr Praveen Jadiya) ने आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि इंदौर सेंट्रल जेल के 19 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है. इनमें वो लोग भी हैं जिन्होंने पहले मेडिकल टीम पर पत्थरबाजी की थी और गिरफ्तार हुए थे. उनके संपर्क में आने से कुछ और लोग भी महामारी से संक्रमित हुए हैं. इंदौर में 43 और मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग
इंदौर, 19 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है। ये उन्हीं लोगों में से हैं जिन्होंने पहले पत्थरबाजी की थी और गिरफ्तार हुए थे। उनके संपर्क में आने से कुछ और लोग भी पॉजिटिव हुए हैं: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया pic.twitter.com/hXf7Uibu4L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2020
केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे के मुताबिक जेल प्रशासन को संदेह है कि शहर के चंदन नगर में सात अप्रैल को कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक पर पथराव के आरोपियों में शामिल 58 वर्षीय व्यक्ति के सींखचों में बंद होने के बाद इस उच्च सुरक्षा वाले कारागार में संक्रमण फैला. इस मामले में 58 वर्षीय व्यक्ति का बेटा भी आरोपी है. पुलिस ने 25 साल के इस शख्स को मामले में तीन अन्य लोगों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर जबलपुर के जेल भेज दिया था. जो कि कोरोना वायरस से पीड़ित है. इसकी जानकारी मिलते ही जेल में बंद पिता को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और जांच कराई गई. जांच की 14 अप्रैल को आई जिसमें पिता के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला.
बताया जा रहा है कि इस महामारी की जद में दो जेल प्रहरी भी आए हैं. एक अन्य जेल अधिकारी ने बताया कि 1,230 कैदियों की क्षमता वाले केंद्रीय जेल में अभी करीब 2,050 लोग बंद हैं. सभी कैदियों की रोज स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना का लक्षण दिखने पर कैदियों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)