इंदौर सेंट्रल जेल में बंद 19 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित, मेडिकल टीम पर पत्‍थर बरसाने वाला भी शामिल
इंदौर सेंट्रल जेल (Photo Credits: PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को इंदौर सेंट्रल जेल (Central Jail Indore) में बंद 19 कैदियों के कोविड-19 की चपेट में आने की पुष्टी हुई है. फिलहाल सभी कैदियों को इलाज के लिए अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है. इन कैदीयों में इंदौर में कुछ दिन पहले मेडिकल टीम पर पथराव करने वाले आरोपी भी शामिल है.

इंदौर के चीफ मेडिकल एवं हेल्थ ऑफिसर डॉ प्रवीण जड़िया (CMHO Dr Praveen Jadiya) ने आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि इंदौर सेंट्रल जेल के 19 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है. इनमें वो लोग भी हैं जिन्होंने पहले मेडिकल टीम पर पत्थरबाजी की थी और गिरफ्तार हुए थे. उनके संपर्क में आने से कुछ और लोग भी महामारी से संक्रमित हुए हैं. इंदौर में 43 और मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग

केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे के मुताबिक जेल प्रशासन को संदेह है कि शहर के चंदन नगर में सात अप्रैल को कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक पर पथराव के आरोपियों में शामिल 58 वर्षीय व्यक्ति के सींखचों में बंद होने के बाद इस उच्च सुरक्षा वाले कारागार में संक्रमण फैला. इस मामले में 58 वर्षीय व्यक्ति का बेटा भी आरोपी है. पुलिस ने 25 साल के इस शख्स को मामले में तीन अन्य लोगों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर जबलपुर के जेल भेज दिया था. जो कि कोरोना वायरस से पीड़ित है. इसकी जानकारी मिलते ही जेल में बंद पिता को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और जांच कराई गई. जांच की 14 अप्रैल को आई जिसमें पिता के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला.

बताया जा रहा है कि इस महामारी की जद में दो जेल प्रहरी भी आए हैं. एक अन्य जेल अधिकारी ने बताया कि 1,230 कैदियों की क्षमता वाले केंद्रीय जेल में अभी करीब 2,050 लोग बंद हैं. सभी कैदियों की रोज स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना का लक्षण दिखने पर कैदियों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)