18 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अयोध्या 2005 आतंकी हमला: 4 आरोपियों को उम्रकैद, एक को कोर्ट ने किया बरी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लगातार चौथी बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, लेकिन शपथ लेने के बाद वह संसद पंजिका पर हस्ताक्षर करना भूल गए. अधिकारियों और कई सांसदों द्वारा याद दिलाए जाने के बाद राहुल ने हस्ताक्षर किए.

18 Jun, 22:58 (IST)

इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों की चुनौती रखी थी जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148, जोए रूट के 88 और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। यह इस विश्व कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

18 Jun, 22:10 (IST)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के कार्यकर्ता की मंगलवार को हत्या कर दी गई. राज्य में चुनाव के बाद से हिंसा जारी है. भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा, "भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता 28 वर्षीय आनंद पाल की मंगलवार को कूच बिहार जिले के नताबारी इलाके में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बेरहमी से हत्या कर दी."

18 Jun, 21:43 (IST)

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या आतंकी हमले में विशेष ट्रायल अदालत द्वारा चार अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना के एक अभियुक्त को अदालत ने बरी किया है. प्रदेश सरकार उसके मामले में विधिक परीक्षण करा कर पुन: अपील करेगी. इसके साथ ही आगे के फैसले पर सरकार अपनी नजर बनाए रखेगी. बता दें कि इस आतंकी हमले में दो लोग मारे गए थे.

18 Jun, 20:30 (IST)

नई दिल्ली. नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के दौरान सदन में उस वक्त जोरदार हंगामा हुआ जब उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ को लेकर एक टिप्पणी की. इसके साथ ही भाजपा (BJP) के कई सदस्यों ने उनके शपथ लेने के बाद ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए. लोकसभा (Lok Sabha) महासचिव ने जैसे ही बर्क का नाम पुकारा तो भाजपा के कुछ सदस्य ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते सुने गए.

18 Jun, 15:55 (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन (Civil Lines Metro Station) पर एक शख्स ने मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है.

18 Jun, 15:50 (IST)

मेरठ: सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Anantnag encounter) के दौरान शहीद हुए मेजर केतन शर्मा (Army Major Ketan Sharma) के पार्थिव शरीर को मेरठ (Meerut) में उनके निवास स्थान पर लाया गया.

 

18 Jun, 15:25 (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को इनसेफेलाइटिस से त्रस्त मुजफ्फरपुर का दौरा किया, जहां सैकड़ों लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 107 बच्चों की मौत हो चुकी है. विरोध प्रदर्शन सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के बाहर हुआ, जहां नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंचे थे. खराब इलाज और सुविधाओं की कमी से नाराज प्रदर्शनकारी 'मुख्यमंत्री वापस जाओ' जैसे नारे लगा रहे थे.

18 Jun, 15:22 (IST)

कोयंबटूर: आईएसआईएस मॉड्यूल के तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इन तीनों संदिग्धों पर कोयंबटूर के सार्वजनिक स्थलों, खुफिया अधिकारियों, चर्च, मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों पर हमले की योजना बनाने का संदेह है.

18 Jun, 15:15 (IST)

बेंग्लुरु: मानसून की सुस्त गति ने कर्नाटक (Karnataka) के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कर्नाटक में बादलों की बेरुखी और मानसून की सुस्ती के कारण लोग भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. यहां कई मंदिरों में अच्छी बारिश की कामना के लिए खास पूजा और हवन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा (Shivamogga) में स्थित गणपति मंदिर (Ganapathi Temple) में इकट्ठा होकर भक्त बारिश के लिए पूजा-अर्चना करते नजर आए.

इस मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना के साथ ही सभी भक्त भगवद् गीता (Bhagavad Gita) के श्लोकों का पाठ करते दिखाई दिए. इन लोगों ने मानसून को मनाने और अच्छी बारिश की कामना के लिए भगवद् गीता के श्लोकों को पढ़कर भगवान से प्रार्थना की.

Read more


नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को लगातार चौथी बार लोकसभा सदस्य (Member of Parliament) के रूप में शपथ ली, लेकिन शपथ लेने के बाद वह संसद पंजिका पर हस्ताक्षर करना भूल गए. अधिकारियों और कई सांसदों द्वारा याद दिलाए जाने के बाद राहुल ने हस्ताक्षर किए. राहुल केरल के वायनाड से संसद के लिए निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने परिवार के गढ़ अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से वह 55,000 से अधिक मतों से चुनाव हार गए.

गांधी ने सोमवार अपराह्न् अंग्रेजी में शपथ ली और उसके बाद अपनी सीट की तरफ बढ़ गए. इसके बाद उन्हें आवश्यक हस्ताक्षर के बारे में याद दिलाया गया, उसके बाद उन्होंने पंजिका पर हस्ताक्षर किए. दिन में इसके पहले सत्ताधारी दल के सदस्यों ने उन्हें अनुपस्थित पाया और उनके बारे में पूछा.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.  

उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए जाने के तत्काल बाद गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "लोकसभा सदस्य के रूप में मेरा चौथा कार्यकाल आज से शुरू. केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं इस अपराह्न् शपथ ग्रहण के साथ अपनी नई पारी शुरू कर रहा हूं. मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और निष्ठा रखूंगा." बजट सत्र के प्रथम दो दिनों तक नवनिर्वाचित 542 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.

इसकी प्रक्रिया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार को शपथ दिलाने के साथ शुरू की. इसके बाद कुमार ने अन्य सांसदों को शपथ दिलाई. कांग्रेस ने सदन में अपने नेता की घोषणा अभी नहीं की है.

Share Now

\