The Associated Press: Egypt's state TV says the country's ousted President Mohammed Morsi has collapsed during a court session and died. pic.twitter.com/wUgBKa2AEx— ANI (@ANI) June 17, 2019
कोलकाता के एनआरएस अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म किया.
Junior doctors of NRS hospital, Kolkata announce that they are calling off the strike. pic.twitter.com/OGVbtToORH— ANI (@ANI) June 17, 2019
जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए. पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला.
Rajnath Singh: BJP won several elections under leadership of Amit Shah Ji. But since PM appointed him Home Minister, Amit Shah Ji himself said the responsibility of party president should be given to someone else. BJP Parliamentary board has selected JP Nadda as working president pic.twitter.com/Z7boOluF6O— ANI (@ANI) June 17, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. यहां पर आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया है.
Jammu & Kashmir: An IED blast took place while a security forces' vehicle was moving in Arihal, Pulwama. Police at the spot ascertaining the facts. More details awaited. pic.twitter.com/GgKkSaym9u— ANI (@ANI) June 17, 2019
एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार के कारण हो रही बच्चों की मौत को लेकर बीजेपी नेता सीपी ठाकुर ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है. एक प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने कहा कि जब इसका प्रकोप फैल चुका है तब सरकार हरकत में आई है जबकि इसे रोकने के लिए पहले से सक्रिय होना चाहिए था.
He also states that the govt should take this seriously and focus on research so that such diseases don't affect people in future. He states that a high level investigation should be done if it happened due to consumption of Litchis. https://t.co/09WNmUod1s— ANI (@ANI) June 17, 2019
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण हो रही बच्चों की मौत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल 24 जून को पूरे बिहार में विरोध-प्रदर्शन केरगी.
Rashtriya Janata Dal (RJD) to hold protests across Bihar on June 24 over Muzaffarpur Acute Encephalitis Syndrome (AES) deaths. pic.twitter.com/pUv8XgdBfS— ANI (@ANI) June 17, 2019
भोपाल से बीजेपी संसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. उन्होंने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को मात देकर जीत हासिल की है.
BJP winning candidate from Bhopal, Pragya Singh Thakur takes oath as Lok Sabha MP. pic.twitter.com/W2okmWxkjf— ANI (@ANI) June 17, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की. राहुल वायनाड सीट से सांसद हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने इस बार दो जगह से चुनाव लड़ा था. जिनमें से उन्हें केरल की वायनाड सीट से जीत हासिल हुई है. राहुल गांधी को अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हाथ धोना पड़ा यहां बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें शिकस्त दी.
Congress President and MP from Wayanad, Rahul Gandhi in Lok Sabha, after taking oath. Sonia Gandhi also present. pic.twitter.com/XS0D2C0Efl— ANI (@ANI) June 17, 2019
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जहां डॉक्टर हड़ताल पर हैं वहीं अब शिक्षकों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उच्च वेतन और अन्य मांगों को लेकर शिक्षक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक कोलकाता के बिकास भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता के साल्ट लेक क्षेत्र में मयूख भवन द्वीप पर शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ीं, डॉक्टरों के बाद शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, 13 नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी
बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से हालात बेहद खराब हो गए हैं. भयंकर गर्मी और हीट वेव (Heatwave) के कारण बीते दो दिनों में बिहार में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए गया जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही जिले में निर्माण कार्यों, मनरेगा के काम और खुले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रोक लगा दी गई है.
17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज (सोमवार) से शुरू होगा जिसमें केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा. इस सत्र में मोदी सरकार तीन तलाक पर रोक और जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) सहित 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की तैयारी में है. इन अध्यादेशों को सत्र शुरू होने के 45 दिनों के अंदर कानून में बदलना होगा, नहीं तो उनकी अवधि समाप्त हो जाएगी. सत्र के दौरान 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 89 रनों से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त की. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की थी. आईएमए के सदस्य यहां उसके मुख्यालय पर धरना भी देंगे. केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल तथा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर सोमवार को काम नहीं करेंगे.