मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इसी अवधि में 11 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हजार के करीब पहुंच गई
मध्य प्रदेश में कोरोना एक हजार नए मरीज पाए गए, 11 की मौत: 16 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
16 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. 2018 में 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने आज उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि अर्पित की. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इससे पहले शनिवार को देश में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. 16 अगस्त रविवार से जम्मू और कश्मीर में धार्मिक स्थलों को भी खोला जाना है. आज ही से माता वैष्णो देवी की यात्रा की शुरुआत होने वाली है.
शनिवार 15 अगस्त को दो दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पूर्व कप्तान एवं दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की. धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है.