मध्य प्रदेश में कोरोना एक हजार नए मरीज पाए गए, 11 की मौत: 16 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

16 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

17 Aug, 00:06 (IST)

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इसी अवधि में 11 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हजार के करीब पहुंच गई

16 Aug, 23:13 (IST)

हैदराबाद से कोलकाता जा रहे एक वाहन में आग लग गई. हादसे में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. यह वाहन ओडिशा होते हुए कोलकता जा रही थी.

16 Aug, 22:53 (IST)

हिमाचल प्रदेश में हो रहे भारी बारिश के चतले शिमला के कच्ची घाटी इलाके में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई.

16 Aug, 22:12 (IST)

कोरोना वायरस के पश्चिम बंगाल में रविवार को 3,066 नए मरीज पाए गए. वहीं 51 की मौत हुई है.

16 Aug, 22:10 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई है.

16 Aug, 21:36 (IST)

कोरोना के गोवा में रविवार को 300 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11,693 हो गई है.

16 Aug, 21:16 (IST)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन चौहान के निधन पर दुख व्यक्त किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनका आकस्मिक निधन हो गया.

16 Aug, 21:14 (IST)

श्याम रजक को बिहार उद्योग मंत्री के पद से हटाया गया। उन्हें आज जनता दल (यूनाइटेड) से निष्कासित कर दिया गया था

16 Aug, 20:55 (IST)

कोरोना के मुंबई में रविवार को 1010 नए मरीज पाए गए. वहीं 47 की मौत हुई है.

16 Aug, 20:23 (IST)

महाराष्ट्र में आज 11,111 नए #COVID19 मामले, 8,837 डिस्चार्ज और 288 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या 1,95,395 हो गई है और 4,17,123 डिस्चार्ज हो चुके है. जबकि 20,037 की मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 5,95,865 है.

Read more


नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. 2018 में 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने आज उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि अर्पित की. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इससे पहले शनिवार को देश में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. 16 अगस्त रविवार से जम्मू और कश्मीर में धार्मिक स्थलों को भी खोला जाना है. आज ही से माता वैष्णो देवी की यात्रा की शुरुआत होने वाली है.

शनिवार 15 अगस्त को दो दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पूर्व कप्तान एवं दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की. धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है.

Share Now

\