पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार आवश्यक वस्तु संशोधन कानून को लेकर कोर्ट में चुनौती देगी.
पंजाब सरकार आवश्यक वस्तु संशोधन कानून को कोर्ट में देगी चुनौती- सीएम अमरिंदर सिंह: 15 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सात परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं को बिहार में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी अहम बताया जा रहा है. इन परियोजनाओं की कुल लागत 541 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं को बिहार में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काफी अहम बताया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार तड़के एनकाउंटर शुरू हो गया है. दरअसल, सुरक्षाबलों को काकापोरा के मारवल गांव में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को कॉर्डन ऑफ किया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ‘द सैलरी एंड अलाउंसेज़ ऑफ़ मिनिस्टर्स एक्ट 1952’ संशोधन बिल पेश करेंगे. सरकार की कोशिश होगी कि ये बिल आज ही पास हो जाए. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर संसद को संबोधित कर सकते है. इसके अलावा आज लोकसभा की कार्यमंत्रणा समिति की भी बैठक होगी, जिसमें लोकसभा में आगे उठने वाले मुद्दों के बारे में फैसला होगा. इसका समय दोपहर 2 बजे है.
देश में मौसम की बात करे तो अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां बरकरार रहने की संभावना है. दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी बिहार, विदर्भ, मराठवाडा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.
देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण थमनें का नाम नही ले रही है. पिछले 24 घंटों में विश्वभर में 2.40 लाख नए मामले सामने आए हैं और 4352 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि अबतक करीब तीन करोड़ लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 9 लाख 32 हजार संक्रमितों की जान भी जा चुकी है. बता दें कि भारत में अबतक संक्रमितों का आकड़ा 4,926,914 तक पहुंच चूका है जिसके साथ मौतों का आकड़ा 80,808 तक पहुंच चूका है.