जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 170 से अधिक भेड़ों और बकरियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल उप मंडल में हबल गौथ - तराना पट्टी में एक ऊंचाई वाले चारागाह पर बिजली गिर गयी. उन्होंने बताया कि यह जानवर नजीर अहमद, जुमा, अब्दुल रहमान और लाला बकरवाल के थे.
14 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE : झारखंड के सरायकेला जिले में 5 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से देश जीतने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया जितने निकले हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने विदेश नीति पर काम शुरू कर दिया है.
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से देश जीतने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया जितने निकले हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने विदेश नीति पर काम शुरू कर दिया है. इसी लिए आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसमें कजाख्सतान के प्रमुख, सभी एससीओ लीडर्स के साथ फोटो सेशन, बेलारूस, मंगोलिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात होनी है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इतना ही नहीं, पीएम को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रुहानी, भारत-कजाकिस्तान, द्विपक्षीय वार्ता, प्रेस वार्ता भी आज के कार्यक्रम में शामिल है. सभी मुलाकातें खत्म होने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने पहले दिन पाकिस्तान को दरकिनार करते हुए इमरान खान से न तो हाथ मिलाया और ना ही आंखें मिलाईं.
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. पश्चिम बंगाल में फिर एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में बीजेपी महिला कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई है. अमलानी पंचायत में 42 वर्षीय सररस्वती दास पर गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया है.