कोरोना के असम में 207 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार राज्य में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3900 हो गई हैं. वहीं 2084 मामले सक्रीय हैं.
कोरोना के असम में 207 नए मरीज पाए गए: 13 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के लल्लन में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ऑपरेशन अभी चल रहा है. वहीं देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद आज भारतीय सेना में 333 अधिकारी शामिल होंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं सेना दुश्मनों से लड़ रही है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के लल्लन में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को मार गिराया है. कुलगाम जिले के निपोरा में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हुई. ऑपरेशन अभी चल रहा है.
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक सलाहकार समिति का गठन किया है. छह सदस्यीय समिति कोरोना के अलग-अलग पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट और सलाह देगी. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समिति को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) को सौंपने के निर्देश दिए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद आज भारतीय सेना में 333 अधिकारी शामिल होंगे. परेड में 9 पड़ोसी देशों से 90 जेंटलमैन कैडेट्स समेत 423 अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवाने ने परेड का निरीक्षण किया.