13 Feb, 22:48 (IST)

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) पर पैसे लेकर कार्यक्रम में शामिल न होने पर उनके साथ ही चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में वाद दाखिल कराया गया है आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को एक विवाह समारोह में 16 नवम्बर 2017 को डांस करने के नाम पर बुलाया गया था, जिसके एवज में उनको 11 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन रुपये लेने के बाद भी उन्होंने यहां आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था. एसीजेएम-5 रवीश कुमार अत्री की कोर्ट ने 12 मार्च को सभी को किया तलब है.

13 Feb, 22:11 (IST)

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) की नव नियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नींव मजबूत करने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. प्रियंका गांधी अभी उत्तर प्रदेश के दौरे पर है. यहां उन्होंने लगातार तीसरे दिन भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जानकारी मांगी. इसके साथ ही उन्होंने उनके क्षेत्रों में पार्टी संगठनों की स्थिति के बारे में भी ब्यौरा मांगा. इस बीच कांग्रेस ने सूबे में लोकसभा चुनाव महान दल (Mahan Dal) के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है.

13 Feb, 22:10 (IST)

मुम्बई: शिवसेना (Shivsena) ने राफेल विमान सौदे पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट की सच्चाई पर बुधवार को सवाल उठाते हुए कहा कि हो सकता है कि इसमें हेरफेर किया गया हो. शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा की गठबंधन साझेदार है, इसके बावजूद वह भाजपा पर अक्सर हमले करती रहती है. शिवसेना प्रवक्ता मनीष कयांदे ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने लड़ाकू विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच की मांग स्वीकार क्यों नहीं की.

13 Feb, 21:11 (IST)

नई दिल्ली: राफेल (Rafale) डील पर मचे घमासान के बीच फ्रांस से बुधवार को दो राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे. दरअसल एयरो इंडिया शो में भाग लेने के लिए तीन राफेल विमान में से दों ने आज शाम बेंगलुरु (Bengaluru) में लैंड किया. भारत पहुंचे विमान फ्रांस की वायु सेना के हैं.जानकारी के मुताबिक एयरो इंडिया शो (Aero India Show) के दौरान भारतीय वायु सेना के कई आला अधिकारी राफेल को उड़ाएंगे. इसके अलावा वायु सेना के डिप्‍टी चीफ एयर मार्शल विवेक चौधरी भी राफेल को उड़ाने वाले है. बता दें कि यह एयरोस्पेस प्रदर्शनी 20 से 24 फरवरी के बीच अपने पारंपरिक स्थल बेंगलुरू में आयोजित होगी.

13 Feb, 20:52 (IST)

Income Tax 2019: कुछ महीने बाद वित्तीय वर्ष खत्म होने वाला है. इससे पहले देश के टैक्सपेयर्स पैसे बचाने की जगात में लग गए है. यहीं वजह है कि फरवरी और मार्च के महीने में सभी कमाने वाले लोग चाहे वो बिजनेस करने वाला हो या नौकरीपेशा, यही कोशिश करता है कि उसे कम से कम इनकम टैक्‍स भरना पड़े. इसलिए इन दों महीनों को कई लोग टैक्स सेविंग सीजन भी कहते है.मौजूदा समय में लोगों के तमाम तरह के खर्चे होते है. इसलिए टैक्सपेयर्स की चाहत होती है कि वह अपना अधिक से अधिक पैसा सही तरीके से बचा सके. जिससे अधिकारियों की नजर भी ना पड़े और उसकी कुल आय टैक्स भरने की सीमा से बाहर रहे. लेकिन अक्सर पैसे बचाने के चक्कर में लोग टैक्स चोरी करने लगते है जो कि क़ानून जुर्म है.

13 Feb, 16:33 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

13 Feb, 15:26 (IST)

लखनऊ के लालबाग में एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

13 Feb, 14:50 (IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ब्लास्ट के कारण 10 स्कूल के बच्चे हुए घायल. जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्कूल में ब्लास्ट. इस दुर्घटना में तकरीबन 10 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है. फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है. वहीं इस धमाके के पीछे के किसी आतंकी संगठन का हाथ है या हादसा अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर पुलिस और सेना के जवान पहुंच गए हैं.

13 Feb, 13:26 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में 'आरती' की.

13 Feb, 11:46 (IST)

आज राज्यसभा के सामने CAG की रिपोर्ट पेश की गई, रिपोर्ट के अनुसार 126 विमान सौदे की तुलना में भारत 36 राफेल अनुबंध में भारत विशिष्ट संवर्द्धन के लिए 17.08% पैसा बचाने में कामयाब रहा.

Load More

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ एक और महारैली में विपक्षी नेता बुधवार को जंतर-मंतर पर जमा होंगे. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ये दल विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरेंगे. रैली का आयोजन अरविंद केजरीवाल की पार्टी कर रही है. पिछले कुछ दिनों में कई बार बीजेपी और इसके नेताओं के खिलाफ विपक्षी दलों का जमावड़ा देखने को मिला है.

रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी के प्रमुख शरद यादव हिस्सा लेंगे.

ख़बरों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी, डीएमके, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल और अन्य पार्टियों के नेता भी महा रैली को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी रैली में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है.

बीती रात कोतवाली गांव थाना सीमा में झोंपड़ियों में आग लग गई. इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की एक टीम द्वारा घेर लिया गया. किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के काम का बंटवारा कर दिया. प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को अलग-अलग सीटों का जिम्मा दिया गया है. प्रियंका गांधी 41 लोकसभा क्षेत्रों का काम देखेंगी तो सिंधिया 39 सीटों पर काम करेंगे. राहुल गांधी ने पूर्वी और पश्चिमी सीटों को अलग-अलग जोन में बांट कर इन दोनों महासचिवों को जिम्मेदारी सौंपी है.