पुणे के पास मदुरै एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द

यह ट्रेन रात 12.15 पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छुटी थी. यह ट्रेन 2 बजे कर्जत पहुंची मगर आगे खंडाला के करीब ट्रेन का पिछला दिब्बा पटरी से उतर गया

रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डिब्‍बे को काटकर ट्रेन से अलग किया (Photo: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे के पास खंडाला में मुंबई से मदुरै जा रही ट्रेन का पिछला डिब्बा शुक्रवार तडके पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में कोई जानमाल को नुकसान नहीं हुआ. पटरी से उतरने की वजह से ट्रेन का पिछला डिब्‍बा पूरी तरह से डैमेज हो गया है. वहीं, इस एक्सीडेंट के चलते रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. सेंट्रल रेलवे की ओर से कर्जा-पुणे-कर्जत पैसेंजर, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस और सिंहगड एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है. वहीं, भुसावल पुणे एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है.

बता दें कि यह ट्रेन रात 12.15 पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छुटी थी. यह ट्रेन 2 बजे कर्जत पहुंची मगर आगे खंडाला के करीब ट्रेन का पिछला दिब्बा पटरी से उतर गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोक दिया जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. महाराष्ट्र के कई जिलों में इस समय तेज बारिश हो रही है.

ज्ञात हो कि पिछले महीने महाराष्‍ट्र के इगतपुरी रेलवे स्‍टेशन के पास हावड़ा मेल डिरेल हो गई थी. इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतर गए थे. हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

Share Now

\