रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मांडर इलाके में डायन बताकर पांच महिलाओं की हत्या के मामले में रांची कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले में 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं इस मामलें में 28 लोगो को रिहा कर दिया है.
यह मामला मांडर के कंजिया में 8 अगस्त 2016 को हुई थी जब ग्रामीणों ने डायन करार देते हुए 5 महिलाओं की लाठियों और धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के बाद ग्रामीणों सभी महिलाओं के शव बोरे में बांधकर गांव के बाहर फेंक दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में 50 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
एक मृतक महिला की बेटी ने अगले दिन पुलिस में मामला दर्ज करवाया. उसने पुलिस को बताया कि देर रात लोगों ने सभी महिलाओं को घर से बाहर निकालकर उनके परिजनों के सामने मार डाला. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस हत्याकांड से जुड़े रूहकंपा देनेवाले कई खुलासे किए. पुलिस ने इस हत्याकांड में कुल 45 ग्रामीणों को आरोपी बनाया था जिसमें दो नाबालिग भी शामिल थे.
महिलाओं को बेरहमी से मरने के बाद उनके कपड़े भी फाड़ दिये गए थे. दरअसल इलाके में कई बच्चों की बीमारी से मौत हो रही थी जिसे गांव वालें जादू-टोना मान रहे थे. लोगों ने इसके लिए इन्ही पांच महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया था.