Facebook पर तस्वीर डालने की शिकायत करने पर हुई हिंसा में 10 घायल, सात आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिले के रेवती कस्बे में फेसबुक पर एक किशोरी की तस्वीर सार्वजनिक करने के मामले में शिकायत करने पर आक्रोशित एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा किये गये हमले में चार महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गए.

Facebook पर तस्वीर डालने की शिकायत करने पर हुई हिंसा में 10 घायल, सात आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बलिया (उत्तर प्रदेश), 16 जुलाई : बलिया जिले (Ballia District) के रेवती कस्बे में फेसबुक पर एक किशोरी की तस्वीर सार्वजनिक करने के मामले में शिकायत करने पर आक्रोशित एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा किये गये हमले में चार महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गए. इस मामले में 17 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद तथा पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे के उत्तर टोला मुहल्ले की 12 वर्षीय एक लड़की की तस्वीर एक समुदाय विशेष के युवक ने गत 14 जुलाई को फेसबुक पर सार्वजनिक कर दी थी. किशोरी के परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.

उन्होंने बताया कि शिकायत से नाराज हुए वर्ग विशेष के लोगों ने बृहस्पतिवार रात लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर किशोरी के घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि घर की महिलाओं से छेड़छाड़ भी की गयी. इस हमले में चार महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गए. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से दो लोगों को स्थिति गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Afghanistan: कंधार में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या, तालिबान हिंसा कर रहे थे कवर

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ नामजद तथा पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हालात के मद्देनजर कस्बे में बड़े पैमाने पर पुलिस तथा पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.


संबंधित खबरें

Amritsar Poisonous Liquor: अमृतसर जहरीली शराब मामले में पंजाब पुलिस का एक्शन; डीएसपी-एसएचओ सस्पेंड, 9 आरोपी गिरफ्तार

Allahabad HC on EWS: '69000 शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस को नहीं मिलेगा आरक्षण': इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नियुक्त अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

\