XXX वीडियो से भी ज्यादा बोल्ड है सनी लियोन का ये सॉन्ग, अकेले में ही देखें
सनी लियोन के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, 39 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा ये वायरल वीडियो
XXX वीडियोज और इरोटिक कंटेंट (erotic content) की जब बात करें तो सनी लियोन (Sunny Leone) का अपना ही इतिहास रहा है. लेकिन जबसे सनी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं उन्होंने एडल्ट कंटेंट (adult content) पर काम करने से तौबा कर लिया है. इंटरनेट पर कई सारे सेक्स वीडियो (Sexy video) और सेक्सी फोटोज (Sexy photo) वायरल होते आए हैं लेकिन अब सनी लियोन का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर आग लगा रहा है. दरअसल, ये वीडियो सनी लियोन की फिल्म 'वन नाईट स्टैंड' (One Night Stand) के एक सॉन्ग का है.
इस सॉन्ग का नाम है 'ले चला' (Le Chala) जिसमें सनी अपने को-स्टार तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) के साथ रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को 39 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
अब यूट्यूब पर इस गाने को लेकर फैंस के बीच बहस भी हो चली है. कुछ फैंस ने सनी के इस गाने की तुलना पोर्न वीडियो (porn video) से कर दी तो किसी ने इसे सेक्स मूवी (sex video) बताया. लेकिन वहीं दूसरी ओर सनी के फैंस ने इन भद्दे कमेंट्स की निंदा करते हुए बताया कि फिल्म की कहानी में ये गाना भी अहम है.
बात करें सनी लियोन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वो जल्द ही तमिल फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी.