Filamchi पर आ रही है भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pawan Putra, 28 अगस्त को होगा World TV Premier

फिलमची भोजपुरी चैनल को आप अलग अलग DTH प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जिसके लिए आप DD FreeDish और Tata Sky (1114), Airtel Digital TV (665), Den (Bihar/Jharkhand) (836), Siti Maurya (Bihar) (213), Darsh Cable (Bihar) (187), GTPL (277), Siti Cable (Jharkhand) (219) पर जाकर देख सकते हैं.

Filamchi पर आ रही पवन सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म पवन पुत्र (Image Credit: YouTube)

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. अपनी एक्टिंग के साथ वो अपनी गायकी से भी लोगों को दीवाना बना लेते हैं. यही वजह है कि वो जिस भी फिल्म में होते हैं वो सुपर हिट हो जाती है. सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइन लग जाती हैं. ऐसे में पवन सिंह के फैंस के लिए एक बेहद ही गुड न्यूज सामने आई हैं. क्योंकि आप सबके पसंदीदा चैनल फिलमची भोजपुरी (Filamchi Bhojpuri) पर पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म पवन पुत्र (Pawan Putra) का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (World TV Premier) होने जा रहा है.

इस फिल्म को आप सभी 28 अगस्त शनिवार शाम 6.30 बजे फिलमची भोजपुरी पर देख सकते हैं. हालांकि दर्शकों के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज ये है कि फिल्म देखने के साथ साथ उन्हें इस दौरान बाइक जीतने का मौका भी मिल सकता है. दरअसल फिल्म के दौरान दर्शकों से सवाल पूछे जाएंगे. ऐसे में जो भी सही जवाब देने में कामयाब रहा उसे बाइक जीतने का मौका मिल सकता है. जाहिर है पवन सिंह की फिल्म के साथ बाइक जीतने का सुनहरा मौका कोई नहीं छोड़ना चाहेगा.

फिलमची भोजपुरी चैनल को आप अलग अलग DTH प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जिसके लिए आप DD FreeDish और Tata Sky (1114), Airtel Digital TV (665), Den (Bihar/Jharkhand) (836), Siti Maurya (Bihar) (213), Darsh Cable (Bihar) (187), GTPL (277), Siti Cable (Jharkhand) (219) पर जाकर देख सकते हैं. सो फिर इस शनिवार पवन सिंह की फिल्म देखने के साथ बाइक जीतने का मौका नहीं मिस करना चाहते हैं तो तैयार रहिए पवन पुत्र के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के लिए.

Share Now

\