साल 2018 में ये सेलिब्रिटी बंधे विवाह के बंधन में, पूरे बॉलीवुड ने की शिरकत- देखें तस्वीरें
साल 2018 जैसे शादियों का दौर था, इस साल कई बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंधी. नेहा धूपिया और अंगद बेदी, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइल और अभिनव शुक्ला, हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर, मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने शादी रचाई...
साल 2018 जैसे शादियों का दौर था, इस साल कई बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंधी. नेहा धूपिया और अंगद बेदी, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइल और अभिनव शुक्ला, हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर, मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने शादी रचाई. इन स्टार्स के अलावा भी साल 2018 में कुछ ऐसी रॉयल शादियां हुईं जिनकी चर्चा आज भी जारी है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह: साल 2018 के आखिर में बॉलीवुड के सबसे स्टनिंग कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की. ये शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज़ों से हुई, जिसमें शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहे. लेकिन मुंबई में हुए रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक पूरा बॉलीवुड इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुआ.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ने रॉयल अंदाज़ में राजस्थान के उमेद भवन में शादी की. दोनों ने वेस्टर्न और इंडियन तरीके से 1 दिसंबर को शादी की. इस शादी में भी सिर्फ खास मेहमान और फैमिली ही मौजूद थी. दोनों का रिसेप्शन मुंबई में हुआ, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल : 12 दिंसबर को देश की सबसे शाही शादी हुई. ये शादी थी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की थी. ईशा ने अजय पीरामल ( Ajay Piramal) के बेटे आनंद पीरामल(Anand Piramal) से शादी रचाई. इस शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. न सिर्फ स्टार्स ने जमकर नाच-गाना किया बल्कि मेहमानों की खूब खातिरदारी भी हुई. इस शादी में शायद ही कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार हो जो शामिल ना हुआ हो. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh khan), सलमान खान (Salman Khan ), आमिर खान (Amir Khan), रेखा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सैफ अली खान (Saif alil Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) जैसे स्टार्स ने शादी में शिरकत की.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ : कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से 12 दिसंबर को शादी की. ये शादी पूरे पंजाबी रिती- रिवाज से हुई, जिसमें जागो रस्म, जागरण, गुरुद्वारे में आनंद कारज और रिसेप्शन हुआ. शादी में कपिल की फैमिली और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे. शादी के बाद कपिल ने बॉलीवुड के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखी.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा : बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग शादियों में से एक थी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी. इस शादी में बॉलीवुड स्टार्स ने खूब डांस किया था. दुल्हन के पापा अनिल कपूर तो शादी में सबसे ज्यादा नांचे. वहीं, इस शादी की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान का सोनम कपूर की मम्मी सुनिता कपूर के साथ डांस का वीडियो खूब वायरल भी हुआ.