लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद है. जिस वजह से फिल्म जगत से जुड़े सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि, 'हमारी बहु सिल्क' शो के एक्टर मानस शाह ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी कार को बेचना पड़ा है.
मानस ने एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि,"मुझे मेरे शो 'हमारी बहु सिल्क' से भुगतान नहीं दिया गया है. जिस वजह से मुझे मेरी कार बेचनी पड़ी. इतना ही नहीं मुझे अपना किराए का घर छोड़कर लोखंडवाला में अपने चचेरे भाई के साथ शिफ्ट होना पड़ा." यह भी पढ़े: क्राइम पेट्रोल फेम एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता की मौत से बेहद दुखी हुए करण कुंद्रा, कहा- अभी तो तुम्हारे आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी
मानस ने आगे बातचीत के दौरान बताया,"मैंने 2 मई, 2019 को शूटिंग शुरू की थी, और आखिरी शूटिंग 5 नवंबर, 2019 को हुई थी. हम सभी को केवल मई 2019 के लिए भुगतान किया गया है, जो आधिकारिक तौर पर सितंबर 2019 में होने वाला था लेकिन हमने इसे अक्टूबर 2019 में प्राप्त किया। उसके बाद किसी को एक पैसा नहीं मिला." जिस वजह से एक्टर को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं.
लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद होने के कारण बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है. जिस वजह हाल ही में दो टीवी आर्टिस्ट ने आत्महत्या कर ली है. इस संकट के समय में हमें एकसाथ रहकर अपना मनोबल बढ़ाना होगा.