Taarak Mehta...शो की रीटा रिपोर्टर उर्फ Priya Ahuja ने बिकिनी पहनकर पोस्ट की बेहद हॉट Photos, बीच पर दिखा सेक्सी स्टाइल

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभानेवाली प्रिया आहूजा अपनी नई तस्वीरों के चलते अब लोगों के बीच सुर्खियों बटोर रही हैं.

एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Photo Credits: Instagram/Facebook)

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) और इसके कलाकार अक्सर चर्चा में रहते हैं. दर्शकों के बीच इस शो ने भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है और पिछले 10 वर्ष से भी ज्यादा समय से ये सब टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. शो में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभानेवाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) अपनी नई तस्वीरों के चलते अब लोगों के बीच सुर्खियों बटोर रही हैं. प्रिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की है जिसमें वो बिकिनी (Bikini) पहनकर अपने हॉट स्टाइल में बीच पर एन्जॉय करती हुई नजर आईं.

प्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज को पोस्ट किया है जिसमें उनका सेक्सी (Sexy) अंदाज देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में वो अपने बेबी बॉय के साथ भी नजर आईं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए प्रिया ने अपनी बॉडी को लेकर एक पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिझा, "हां मैं हंस रही हूं इस बात कि अब मेरे पास वैसी परफेक्ट बॉडी तो नहीं है. मुझे स्ट्रेच मार्क्स हैं और मेरी स्किन भी लूज हो गई है और फाइट भी है. लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने के जिंदगी को जन्म दिया है. 9 महीने के लिए मेरा पेट ही उसका घर था. मेरे शरीर ने उसका ख्याल रखा. हां इसलिए मेरे बॉडी ने अब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं किया है."

ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ टीवी शो की रीटा रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहूजा ने शेयर की अपने बेटे की लेटेस्ट Cute Photos, देखें पूरा फोटोशूट

प्रिया ने आगे लिखा, "उन सभी माओं को चीयर्स जिन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया और अपनी जिंदगी से ऊपर उनकी जिंदगी को रखा." आपको बता दें कि मां बनने के बाद से ही प्रिया ने शो के काम से छुट्टी ले रखी है और काफी समय से इसमें नजर नहीं आई हैं.

प्रिया ने 'तारक मेहता...' शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है. उन्होंने 28 नवंबर 2019 को बेटे को जन्म दिया था.

Share Now

\