Shri Krishna Returns: दर्शकों का मार्ग दर्शन करने लौट रहे हैं श्री कृष्णा, दूरदर्शन ने की टीवी शो के वापसी की घोषणा

लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन चैनल ने अपने पुराने शो को दोबारा टेलीकास्ट करवाया था. सबसे पहले उन्होंने रामानंद सागर द्वारा प्रस्तुत रामायण शो का टेलीकास्ट किया था. रामायण, महाभारत जैसे पौराणिक शो के बाद अब दूरदर्शन अपना पॉपुलर शो 'श्री कृष्णा'भी टीवी पर प्रसारित करने जा रहा है.

श्री कृष्णा शो (Photo Credits: Twitter)

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान दूरदर्शन चैनल ने अपने पुराने शो को दोबारा टेलीकास्ट करवाया था. सबसे पहले उन्होंने रामानंद सागर (Ramanand Sagar) द्वारा प्रस्तुत रामायण (Ramayan) शो का टेलीकास्ट किया था. इस शो ने तो दूरदर्शन चैनल की टीआरपी रेटिंग को बढाते हुए  बाकी सब चैनल को पीछे छोड़ा था. रामायण, महाभारत जैसे पौराणिक शो के बाद अब दूरदर्शन अपना पॉपुलर शो 'श्री कृष्णा' (Shree Krishna) भी टीवी पर प्रसारित करने जा रहा है.

रामानंद सागर का पॉप्युलर पौराणिक शो  रामायण खत्म हो चूका है और उत्तर रामायण शुरू हुआ है. इसी बीच दूरदर्शन चैनल ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए रामानंद सागर द्वारा प्रस्तुत श्री कृष्णा शो को दोबारा प्रसारित किए जाने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने इस ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी है कि यह शो कब टेलीकास्ट होगा और इस शो का टाइम क्या होगा. लेकिन इस सीरयल की वापसी से दर्शकों को एक और पौराणिक सीरियल का लुफ्त उठाने मिलेगा.

दूरदर्शन चैनल ने रामायण, महाभारत जैसे पौराणिक शो के अलावा लॉकडाउन के चलते बच्चों का सबसे पसंदिता शो छोटा भीम का टेलीकास्ट शुरू किया है. इतना ही नहीं बल्कि दूरदर्शन ने अपना 'डीडी रेट्रो' चैनल भी शुरू कर दिया है. जिस पर वो अपने पुराने शो को टेलीकास्ट कराएगा.

Share Now

\