Saath Nibhaana Saathiya का बनने जा रहा है प्रीक्वल, शो के नाम के साथ किरदारों के नाम की डिटेल भी आई सामने

रिपोर्ट के मुताबिक इस शो का नाम तेरा मेरा साथ रहे के नाम से जाना जाएगा. जबकि गोपी बही का किरदार निभाने वाली जिया मानेक शो गोपिका नाम का किरदार निभाती दिखाई देंगी. तो वहीं अहम मोदी का रोल निभाने वाले मोहम्मद नजीम इस शो में सक्षम के नाम से पहचाने जाएंगे.

Saath Nibhaana Saathiya का बनने जा रहा है प्रीक्वल, शो के नाम के साथ किरदारों के नाम की डिटेल भी आई सामने
जिया मानेक और मोहम्मद नजीम (Image Credit: Instagra)

स्टार प्लस के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) के प्रीक्वल को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी. कहा जा रहा था कि इस शो में जिया मानेक और मोहम्मद नजीम एक बार फिर अहम भूमिका में दिखाई देंगे. ऐसे में अब शो को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो का नाम तेरा मेरा साथ रहे के नाम से जाना जाएगा. जबकि गोपी बही का किरदार निभाने वाली जिया मानेक शो गोपिका नाम का किरदार निभाती दिखाई देंगी. तो वहीं अहम मोदी का रोल निभाने वाले मोहम्मद नाजिम इस शो में सक्षम के नाम से पहचाने जाएंगे.

पोर्टल को सोर्स ने बताया है कि शो का नाम फाइनल हो चुका है. शो के किरदार और नाम अलग होंगे क्योंकि ये अगल शो है. जिसकी शूटिंग जुलाई के अंत तक शुरू हो सकती है. जबकि दर्शक इसे अगले महीने के अंत तक देख पाएंगे. फ़िलहाल सभी तैयारियां तय प्लानिंग के हिसाब से चल रही हैं.

इससे पहले जिया मानेक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पास कई प्रोजेक्ट है. अब ये मेरी किस्मत बताएगी मुझे कौन स प्रोजेक्ट मिलेगा. सब ठीक रहा तो जल्द अच्छी खबर दूंगी.


संबंधित खबरें

Viral Video: साबुन लगाकर फोन को पानी से धोने लगा शख्स, वीडियो देख लोग बोले- ‘गोपी बहू का मेल वर्जन’

Devoleena Bhattacharjee ने Vishal Singh संग पोस्ट की रोमांटिक Photos, कपल ने नहीं की है सगाई

Devoleena Bhattacharjee ने दिया बोल्ड स्टेटमेंट, Video में बताया लड़की होकर कैसे देती हैं गालियां!

Devoleena Bhattacharjee ने बोल्ड स्टाइल में किया बेली डांस, फैंस बोले- गोपी बहु संस्कार भूल गई, देखें Hot Video

\