Rubina Dilaik-Abhinav Shukla को मिली बड़ी सफलता, सॉन्ग 'Marjaneya' को 24 घंटों में मिले 1 करोड़ व्यूज
बिग बॉस 14 के घर में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक अब इंटरनेट पर फैंस को काफी इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं.
Rubina Dilaik-Abhinav Shukla Song Marjaneya: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक अब इंटरनेट पर फैंस को काफी इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों उनका नया म्यूजिक वीडियो 'मरजानेया' इंटरनेट पर रिलीज किया गया था जिसमें ये दोनों अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. नेहा कक्कड़ द्वारा गाए हुए इस गाने को अब दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिलता दिखाई दे रहा है.
हैरानी की बात ये है कि रुबीना और अभिनव के इस गाने को यूट्यूब पर 24 घंटों में 98 लाख के करीब व्यूज मिले हैं और ये तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. इंटरनेट पर ये गाना टॉप पर ट्रेंड कर रहा है और साथ ही इसकी काफी चर्चा की जा रही है.
देखें ये म्यूजिक वीडियो:
इस गाने का म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है तो वहीं बब्बू ने इसके बोल लिखे हैं. रुबीना और अभिनव के फैन क्लब्स इस गाने को लेकर काफी उत्साहित थे और इसे सफल बनाने में उनका भी बड़ा हाथ है. इसी के साथ गाने को नेहा कक्कड़ के फैंस का भी भरपूर सपोर्ट मिला है जिसके चलते ये यूट्यूब के सबसे टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अव्वल स्थान पर पहुंच पाया है.